मधुबनी : आरसीपी ने किया जिले का दौरा, कहा नितीश कुमार हैं फेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022

मधुबनी : आरसीपी ने किया जिले का दौरा, कहा नितीश कुमार हैं फेल

Rcp-visit-madhubani
मधुबनी : आरसीपी सिंह इन दिनों बिहार दौरे पर हैं और इसी क्रम में अपने दो दिवासीय दौरे पर मधुबनी के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान वो अपने समर्थकों के साथ जिले के विभिन्न प्रखंड में लोगों से मिलकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। वहीँ, कार्यकर्त्ताओं एवं समर्थकों ने भी उनका जोरदार मिथिला परंपरा अनुसार उनका ढ़ोल-नगाड़े एवं गाजे-बाजे के साथ हर जगह उनका स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान समर्थकों ने उन्हें मिथिला परंपरा अनुसार मधुबनी पेंटिंग से सुसजीत पाग, दोपट्टा एवं माला से उनका स्वागत किया। इस दौरान वो जिले के बेलाही में संतोष झा के आवास पर पहुंचे, जहाँ हजारों कि संख्या में उनका कार्यकर्ताओं एवं समर्थक इंतजार कर रहे थे। उनके आते ही उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत से गदगद होकर आरसीपी सिंह ने संतोष झा कि काफी प्रशंशा की, साथ ही उनको बधाई दी। वहीँ, प्रेस से मुख़ातिब होकर आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता के लालच में आ गए हैं। इसी क्रम में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की चर्चा पर कहा कि यह कल्पना है। उन्होंने सवाल पूछा कि आगामी लोकसभा इलेक्शन में जदयू कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा? इसी कड़ी में श्री सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार पटेल समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं। आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार-झारखंड से एक मात्र पटेल समाज के नेता के रूप में मुझे केंद्रीय मंत्री बनाया था, लेकिन यह भी नीतीश कुमार को बर्दाश्त नहीं हुआ और मुझे मंत्रिमंडल से हटवा दिए। आरसीपी सिंह ने आगे कहा, नीतीश कुमार सरदार पटेल का फोटो पटेल समाज का बड़ा नेता दिखना चाहते हैं और इस समाज का वोट लेना चाहते हैं, लेकिन उनका आचरण इसके उलट है। बता दें कि आरसीपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में यह बात कही। नीतीश सरकार में कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री एनसीआरबी के आंकड़े का हवाला देते हैं, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर एनसीआरबी की रिपोर्ट से नहीं। जनता के परशेप्शन से चलता है। बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद लूट, हत्या अपहरण, छिनतई व दुष्कर्म की वारदात बढ़ गई है। आम जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है, लेकिन सरकार के मंत्री कहते हैं कि अपराध के मामले में बिहार में 25वें नंबर पर है। वहीँ, युवा समाजसेवी सह स्थानीय नेता संतोष झा ने बताया कि नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने की बात महज कल्पना मात्र है। महागठबंधन में जदयू के 45 विधायक हैं और 165 विधायकों के भरोसे महागठबंधन की सरकार चल रही है। इसलिए महागठबंधन में एक लोकसभा सीट के लिए चार विधायक पर एक टिकट मिल सकता है, तो जदयू के हिस्से में महज 12 सीटें आ सकती हैं। इनके चार सांसद को फिर से टिकट मिलने की संभावना कम है, ऐसे में अब जनता फैसला करेगी कि ये 12 में से कितनी सीटें जीतेंगे? क्या दस से कम संख्या में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे? आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू डूबता हुआ जहाज है, उस सवार नेताओं का भविष्य अंधकारमय है। इस मौके पर प्रफुल्ल ठाकुर, प्रमोद प्रियादर्शी, पूर्व प्रमुख रुपेश चांद एवं अन्य कई समर्थक इनके काफ़िले के साथ जिला परिभ्रमन के दौरान बने रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: