पटना : कुढ़नी विधानसभा सीट से राजद विधायक अनिल कुमार सहनी की विधायकी रद कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय ने इससे संबंधित लेटर जारी कर चुनाव आयोग को कार्रवाई के लिए भेज दिया है। राजद विधायक पर यह कार्रवाई एलटीसी घोटाले में उनकी संलिप्तता के कारण की गई है। श्री सहनी मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक चुने गए थे। अनिल सहनी पर आरोप है कि बिना यात्रा किए ही उन्होंने फर्जी टिकट के जरिये सरकारी पैसे का खर्च दिखा दिया।जानकारी के अनुसार अनिल सहनी पहले नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के सदस्य थे और 2020 चुनाव में वे राजद में शामिल हो गए थे। इससे पहले अनिल सहनी वर्ष 2012 से 2018 तक बतौर राज्यसभा सदस्य सांसद भी रह चुके हैं। जदयू छोड़ने के बाद 2020 में हुए विस चुनाव में उन्होंने राजद के टिकट पर कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और विधायक बने। भाजपा ने नीतीश कुमार सरकार के लगातार गिर रहे विकट पर तंज कसते हुए महागठबंधन पर निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि इस सरकार में शामिल कई लोग दागी हैं और आने वाले दिनों में उनके भी विकेट इसी तरह गिरेंगे। उधर राजद खेमे में अपने विधायक की सदस्यता जाने के बाद अफरातफरी मची हुई है। अभी तक पार्टी के बिहार में सत्ता में आने के बाद दो माह में चार नेताओं को या तो सदस्यता खोनी पड़ी है या फिर मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है। अनंत सिंह के बाद अनिल सहनी राजद के दूसरे ऐसे विधायक हैं जिन्हें सदस्यता गंवानी पड़ी है। यहां तक कि पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर भी अटकलों का बाजार गरम है।
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022
बिहार : LTC घोटाले में राजद MLA अनिल सहनी की विधायकी गई
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें