खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है : संजय अम्बस्ता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 अक्टूबर 2022

खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है : संजय अम्बस्ता

  • आर.एस.एफ.आई की 23वीं राष्ट्रीय रोप स्किपिंग- जम्प रोप चैंपियनशिप -2022 

Rope-skeeing-sports
नई दिल्ली। रोप स्किपिंग फेडरशन ऑफ़ इंडिया के तत्वधान में जम्प रोप एसोसिएशन दिल्ली  के सहयोग से तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में चल रही 23 वीं राष्ट्रीय रोप स्किपिंग / जम्प रोप चैंपियनशिप -2022 में दिल्ली के खिलाड़ियों का वर्चस्व कायम रहा है। मैडल वितरण वितरण समारोह से पहले मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय (खेल)  के उपनिदेशक श्री संजय अम्बस्ता  ने आर.एस.एफ.आई को  राष्ट्रीय रोप स्किपिंग / जम्प रोप चैंपियनशिप -2022  प्रतियोगिता की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने सार्वजनिक घोषणा करते हुए कहा कि अब दिल्ली में इंटर जोन प्रतियोगिता में रोप स्किपिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें तकनीकी जिम्मेदारी आर एस आई की होगी।   हमने आर.एस.एफ.आई की अच्छे ट्रेक रिकार्ड और पारदर्शिता व तकनीकी ज्ञान को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी है। अब दिल्ली के  इंटर जोनों के विजेता ही दिल्ली स्टेट स्कुल गेम्स में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा की खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। जिससे हमारा मानसिक और शारीरिक दोनों विकास होता है।  इस घोषणा के साथ ही खचाखच भरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। इस मौके  रोप स्किपिंग फेडरशन ऑफ़ इंडिया के महसचिव निर्देश शर्मा और प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.रवि दत्त गौड़  उपनिदेशक श्री संजय अम्बस्ता पौधा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रोप स्किपिंग फेडरशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव निर्देश शर्मा ने उपनिदेशक श्री संजय अम्बस्ता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी आपके द्वारा दी जायेगी उसका निर्वाहन पूरी निष्ठा के साथ मैं और मेरी फेडरेशन करेगी। उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्कूल गेम्स,केंद्रीय विद्यालय संगठन,जवाहर नवोदय विद्यालय,इंडियन यूनिवर्सिटी गेम्स,सी बी एस सी  भी केवल रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इण्डिया अधिकृत रूप से इस गेम्स का संम्पन कराती रही है। फिट इण्डिया के तहत भी हमने रोप स्किपिंग को देश के कौन - कौन में ले जाने का कार्य किया है।  इस मौके पर  आर.एस.एफ.आई  के कार्यकारिणी सदस्य डॉ पीयूष जैन, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता अशोक कुमार निर्भय,यू पी स्टेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ,वेदपाल,सचिव भूपेंद्र सिंह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी.पी.एस शेखर राजू,गिरीश टोकसे,तकनीकी प्रमुख विवेक सोनी,दिल्ली एसोसिएशन के सलाहकार कमल किशोर,हरियाणा संघ के अनिल कुमार,केंद्रीय विधालय संगठन के मुख्य प्रशिक्षक प्रवेश मेहरा समेत अनेक राज्य संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस राष्ट्रीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न इवेंट्स खेल प्रतियोगिताओं में दिल्ली ने दिल्ली ने 18 स्वर्ण,मध्य प्रदेश ने 16 स्वर्ण, झारखण्ड ने 12,कर्नाटक ने 10,महाराष्ट्र ने 8, केंद्रीय विधालय ने 1 सिल्वर जीता है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में रोप स्किपिंग प्रशिक्षक रामकुमार शर्मा,दीपक शर्मा,श्रीमती धारणा,हरीश सैनी,राजबली,दीपक समेत अनेक प्रशिक्षकों ने अपना सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: