पटना. शारदीय नवरात्रि अब समापन की ओर हैं.आज बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली.पटना नगर निगम के वार्ड नंबर -1 में दीघा हाट है.यह भीड़ भाड़ वाले इलाके है.यहां बड़ा हादसा देखने को मिला.बिजली खंभे में तार का जंगल है.इस तार का जंगल में ऐसे तार मौत बनकर लटकती रहती है.भीड़-भीड़ वाले इलाके में यह और भी खतरनाक बन जाता है.ऐसे लटकती तार की चपेट में आने से गौ माता की मौत हो गयी. गौ माता की मौत की खबर पाने के बाद लापरवाह बिजली विभाग की नींद खुली.आननफानन में बिजली विभाग के मानव बल आकर लटकती तार को दुरूस्त कर दिए.अब सवाल यह खड़ा होता है कि इसके बाद भी विभाग जागेगा या बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली. इस तरह नवरात्रि की नवमी तिथि को गौ माता ने कुर्बानी देकर मानव जाति को मौत के मुंह में जाने से बचा ली.ऐसा नहीं होने पर आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा विध्न पड़ जाती है. खैर ,मंगलवार को नवरात्रि की नवमी तिथि है.इस दिन भक्तगण मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा-अर्चना करने के साथ हवन कर रहे हैं.इस दिन कन्या पूजन का भी विधान है. नवमी तिथि के दिन नवरात्रि व्रत का पारण भी किया जाता है.
बुधवार, 5 अक्तूबर 2022
बिहार : लटकती तार की चपेट में आने से गौ माता की मौत
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें