चुहड़ी. पश्चिम चंपारण जिले में है संचालित बेतिया धर्मप्रांत. आजकल बेतिया धर्मप्रांत में युवाओं को संगठित करने का प्रयास हो रहा है.युवाओं को 'जीसस यूथ' नामक अंतरराष्ट्रीय संस्था से जोड़ने का अभियान चल रहा है. इस सिलसिले में आज बेतिया धर्मप्रांत की चुहड़ी पल्ली में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित की गयी.इस सेमिनार में चुहड़ी पैरिश के प्राय: सभी युवाजन भाग लिये.सेमिनार में मौजूद जीसस यूथ के सदस्य सामूहिक भोज का लुफ्त उठाया. 'जीसस यूथ' बनाने का अभियान में गैर बिहारी लोग शामिल हैं.उनके प्रदेश में 'जीसस यूथ' संचालित है.बिहार में 14 लोगों की टीम है,जो जीसस यूथ को गतिशील बनाने की कमान संभाले हुए हैं.इस चौदह सदस्यीय टीम में तीन केरल से हैं. कुछ छत्तीसगढ़ से और कुछ झारखंड से भी हैं. इस जीसस यूथ सेमिनार में शामिल आकाश सेंसिल ने बताया कि जीसस यूथ के भूगोल व इतिहास बताया गया.इस टीम के सदस्य हर दिन-अलग-अलग पैरिश में जाकर यूथ को जागरुक कर रहे हैं.और अंत में पवित्र आराधना के द्वारा सेमिनार समापन कर दिया गया.
गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022
बिहार : युवाओं को 'जीसस यूथ' नामक अंतरराष्ट्रीय संस्था से जोड़ने का अभियान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें