- जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिलेवासियों को दीपावली की दी हार्दिक बधाई।
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समस्त जिलेवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपील किया है कि इको फ्रेंडली दीपावली मनाये। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले हरित पटाखे ही निर्धारित समय सीमा में प्रयोग किया जाना है। आम लोगो की स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर एनजीटी के गाइड लाइन का का शत प्रतिशत पालन कराया जाएगा। अधिक शोर ,वायु प्रदूषण एवं अवशिष्ट जनन करने वाली सीरीज वाले पटाखे के निर्माण/ उपयोग प्रतिबंधित है।125 डेसिबल से कम आवाज एवं कम धुआं उत्सर्जित करने वाले पटाखों का ही प्रयोग किया जा सकता है। अवैध पटाखा बेचने वालों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी* । संकीर्ण बाजारों, गलियों एवं भीड़भाड़ के क्षेत्रों में यदि ऐसा पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी ।पटाखों का भंडारण आवासीय क्षेत्रों या अपने निवास में नहीं किया जाएगा ।ऐसा पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पटाखा बिक्री स्थल पर अनुज्ञप्ति धारियों को कम से कम 2 पोर्टेबलअग्निशामक यंत्र रखना अनिवार्य है। अग्निशमन नियमों का उल्लंघन करने पर पटाखा विक्रेताओं के विरुद्ध स्थानीय थाना को कानूनी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें