• दिल्ली के सभी नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) स्कूलों में अनिवार्य बनाया जायेगा यह रोप स्किपिंग खेल।
• रस्सी कूदना सबसे अच्छा कार्डियो एक्सरसाइज है क्योंकि यह हृदय गति को बढ़ाता है।
• स्किपिंग से हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा काफी कम हो जाता है।
• जम्मू में में होगी अगली राष्ट्रीय रोप स्किपिंग चैम्पयनशिप
नई दिल्ली। देश के यशस्वी एवं दूरदर्शी माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी के "फिट इंडिया मूवमेंट" के दृष्टिकोण के तहत फिटनेस को हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बनाने के उद्देश्य से एनडीएमसी के उपाध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने स्किपिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आर.एस.एफ.आई) द्वारा आयोजित 23वीं राष्ट्रीय रोप स्किपिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को आज एनडीएमसी तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कार वितरित किये । इस मौके पर श्री उपाध्याय ने कहा कि 3 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आर.एस.एफ.आई) द्वारा किया गया है, जिसमें भारत भर के 20 विभिन्न राज्यों एवं पहली बार हिस्सा बने केंद्रीय विद्यालय समेतलगभग 900 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । इस आयोजन में पहली बार दादर नगर हवेली और केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों के साथ विभिन्न स्कूलों जैसे डीएवी, विद्या भारती, नेशनल स्कूल गेम्स के छात्रों ने भाग लिया। श्री उपाध्याय ने कहा कि आरएसएफआई के प्रयासों से ही इस खेल को दिल्ली ओलंपिक में शामिल किया गया। श्री उपाध्याय ने कहा कि दिल, शरीर, दिमाग और आत्मा को स्वस्थ रखने के लिए खेल और फिटनेस गतिविधियां बहुत अच्छी हैं। फिट इंडिया पहल को बढ़ावा देने के लिए रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएसएफआई) ने इस चैंपियनशिप का आयोजन किया है। इस अवसर पर, महासचिव-आर.एस.एफ.आई, श्री निर्देश शर्मा ने राज्य संघों पदाधिकारियों और कोचों की अपनी पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की, उन्होंने वेबिनार के रूप में प्रौद्योगिकी का उपयोग करके महामारी के दौरान भी अपने छात्रों को पढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए। उन्होंने आगे कहा कि रोप स्किपिंग किसी भी खेल के लिए बुनियादी वार्म-अप गतिविधि है और रोप स्किपिंग अपने आप में बहुत बड़ी है और हर खेल के प्रतिभागियों को रोप स्किपिंग में प्रतिस्पर्धा करते हुए देखना चाहते हैं और खुद को फिट और फाइन रखना चाहते हैं। इसके मौके पर डॉ. रवि दत्त गौड - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (आर.एस.एफ.आई), श्री तरसेम शर्मा -कोषाध्यक्ष(आर.एस.एफ.आई), श्री संजय पाटिल और श्री शेखर राजू - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (आरएसएफआई), डॉ पीयूष जैन- महासचिव (पेफी), श्री संजय प्रजापति - कानूनी सलाहकार (आर.एस.एफ.आई), श्री अशोक कुमार निर्भय - मीडिया प्रभारी(आर.एस.एफ.आई),यु.पी स्टेट के महासचिव भूपेंद्र सिंह ,उत्तराखंड के सचिव नवीन टमटा,हरियाणा के सचिव सुनील वशिष्ठ, जे ए आर डी के सलाहकार कमल किशोर, आर.जे सुशांत मल्होत्रा,प्रमोद कुमार, मुख्य तकनिकी प्रशिक्षक विवेक सोनी, भी हजारों प्रतिभागियों के साथ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें