सीहोर/ स्थानीय, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 सीहोर में, हिंदी भाषा का महत्व और उसकी उपादेयता पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पालक शिक्षक अध्यक्ष गोपाल परमार ने, हिंदी की महत्ता को बहुत विस्तार से समझाया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी देश की गौरवान्वित भाषा है, उच्च शिक्षा क्षेत्र में यह भाषा, पाठ्यक्रम को परिपूर्ण बनाएगी, साथ ही हिंदी भाषा ,पाठ्यक्रम में आने वाली समस्याओं का निराकरण भी करेगी। जो कि छात्रों के हित में है। विदित है कि मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों से चिकित्सा क्षेत्र की पढ़ाई , हिंदी माध्यम से शुभारंभ हो रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी का सराहनीय और ऐतिहासिक कदम है। पुस्तकों का विमोचन समारोह कल दिनांक 16 अक्टूबर को माननीय अमित शाह, सहकारिता और केंद्रीय गृह मंत्री जी की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में होने जा रहा है। आज विद्यालय में, मुख्य अतिथि हरिओम शर्मा दाऊ, विशेष अतिथि जगदीश बानिया, पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष गोपाल परमार, एस सी जैन, ईश्वर सिनोरिया करियर काउंसलर डॉ देवेन्द्र साहू , राखी नामदेव हिंदी विद्वान दिनेश मेवाड़ा एन सी सी ऑफिसर, जितेन्द्र शर्मा द्वारा कार्यक्रम में वक्तव्य दिया गया। संचालन छात्र अतुल वर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस सी जैन, वरिष्ठ व्याख्याता ने की। कार्यक्रम में संतोष सोनी, सविता ठाकुर, कमलेश राठौर, गिरिश राठौर उपस्थित रहे। शाम को हिंदी प्रेमी द्वारा विद्यालय में हिंदी के ज्ञान प्रकाश के नाम से दीप प्रज्ज्वलित किए गए।
रविवार, 16 अक्टूबर 2022
हिंदी भाषा का महत्व और उपादेयता पर संवाद कार्यक्रम
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें