पटना : राजधानी पटना समेत बिहार के कुछ इलाकों में आज बुधवार की दोपहर अचानक भूकंप के मीडियम से तीव्र झटके महसूस किए गए। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पटना के अलावा पश्चिम चंपारण व उत्तर बिहार के अन्य जिलों में भूकंप के मध्यम से तीव्र झटके लोगों ने महसूस किए। बताया गया कि शाम 4 बजे तक बिहार में कहीं से भी जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। प्रारंभिक जानकारी में यह बताया गया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में वहां की राजधानी काठमांडू से करीब 66 किलोमीटर पूव में स्थित था। राष्ट्रीय सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में आज दोपहर 2 बजकर 52 मिनट पर लोगों को अचानक भूकंप के मध्यम झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 बताई जा रही है। राजधानी पटना में जैसे ही भूकंप का झटका महसूस हुआ, लोगों में अफरा—तफरी मच गई और कई इलाकों में तो लोग घरों से बाहर निकल पड़े। उधर पश्चिमी चंपारण में विभिन्न इलाकों में भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किये। लोग—बाग वहां काफी डरे और सहमे हुए हैं। चूंकि नेपाल से प. चंपारण जिला सटा हुआ है इसीलिए वहां इसकी तीव्रता ज्यादा महसूस की गई।
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022
बिहार : पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में भूकंप के झटके
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें