नीविया सॉफ्ट फ्रेश बैच 2022 के विजेताओं की घोषणा हुई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

नीविया सॉफ्ट फ्रेश बैच 2022 के विजेताओं की घोषणा हुई

Nevia-soft-fesh-batch
मुंबई : भारत के नंबर #1 भरोसेमंद स्किनकेयर ब्राण्‍ड* नीविया इंडिया ने देश के उभरते कंटेन्‍ट क्रिएटर्स की सराहना करते हुए, मुंबई में एक भव्‍य समारोह में नीविया सॉफ्ट फ्रेश बैच के दूसरे एडिशन के 60 विजेताओं की बेहद अपेक्षित सूची जारी की है। फैशनिस्‍टा, एंटरटेनर, स्‍पोर्टी और स्‍मार्टी जैसी शख्सियतों में दो महीने के कंटेन्‍ट क्रिएशन के बाद इस देशव्‍यापी डिजिटल इंफ्लूएंसर कॉन्‍टेस्‍ट का समापन हुआ! इसने आकांक्षी इंफ्लूएंसर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये एक प्रमाणिक मंच दिया था। नीविया सॉफ्ट फ्रेश बैच के पहले एडिशन ने काफी रोमांच पैदा किया था, जबकि इस एडिशन को 120000 से ज्‍यादा एंट्रीज मिलीं, जोकि पहले एडिशन से 6 गुना ज्‍यादा थीं और इस प्रकार यह नई जनरेशन की लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय रहा! मौज पर एक इंटरैक्टिव फिल्‍टर के लिये अभिनव गठजोड़ भारतीय इंफ्लूएंसर्स के एक बड़े नेटवर्क तक पहुँच, जिसके पास ऐसी बड़ी ऑडियंस थी, जो ट्रेंड्ज़ और चुनौतियों को स्‍वीकार करती है। यह कैम्‍पेन मौज पर सात अलग भाषाओं में चलाया गया था- अंग्रेजी, हिन्‍दी, बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़ और मलयालम और इस प्रकार यह भारत के विविधतापूर्ण यूजर्स तक पहुँचा। कॉन्‍टेस्‍ट में जनरेशन-जेड के कंटेन्‍ट क्रियेटर्स की अभूतपूर्व रूचि के साथ इस एडिशन में मेट्रो शहरों, जैसे मुंबई, दिल्‍ली, कोलकाता और बेंगलुरु से लेकर सूरत, पुणे, नागपुर, बिहार, उत्‍तराखण्‍ड, जम्‍मू एवं कश्‍मीर, आदि जैसे उभरते क्षेत्रीय बाजारों तक की व्‍यापक भागीदारी रही।


देशभर के विजेता एक भव्‍य समारोह के लिये मुंबई पहुँचे थे, जहाँ उनका नीविया इंडिया के साथ एक साल का कॉन्‍ट्रैक्‍ट हुआ है, जो इंफ्लूएंसर के तौर पर अपने सफर में उनकी मदद करेगा। 60 विजेताओं को बड़े इनाम मिले हैं, जैसे नीविया के डिजिटल विज्ञापनों में आना, रोहन श्रेष्‍ठ के साथ सेलेब-स्‍टाइल फोटोशूट, निजीकृत निवीय सॉफ्ट पैक्‍स, एक स्‍मार्टफोन और लिमिटेड-एडिशन का एक जैकेट! आयोजन में कंटेन्‍ट क्रिएशन की कई अनोखी वर्कशॉप्‍स, और नगमा मिराजकर तथा आशी खन्‍ना जैसे सबसे चहेते इंफ्लूएंसर्स के साथ ‘मीट एण्‍ड ग्रीट’ सेशंस, आदि भी हुए। कैम्‍पेन में देश के 1200 से ज्‍यादा कॉलेजों के युवाओं ने भाग लिया था और इस प्रकार वह मेट्रो और ग्रामीण, दोनों बाजारों में देश की जमीन से जुड़ा। कैम्‍पेन ने विभिन्‍न भाषाओं में अपनी तरह के अनूठे और संवादपरक नीविया सॉफ्ट फ्रेश बैच फिल्‍टर के इस्‍तेमाल से कंटेन्‍ट दिखाने में क्रियेटर्स की मदद की और नीविया सॉफ्ट के 4 अनोखे, लिमिटेड-एडिशन पर्सोना पैक्‍स- फैशनिस्‍टा, स्‍पोर्टी, एंटरटेनर और स्‍मार्टी के लिये मजबूत ब्राण्‍ड रिकॉल पाया।

कोई टिप्पणी नहीं: