21 अक्टूबर 2022 गाजियाबाद। प्रख्यात संगीतकार राज महाजन ने प्रदर्शन के दौरान दिवाली मेले में मंच पर अपना 45वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने मंच पर विभिन्न गीतों का प्रदर्शन किया। गायक धीरज भंडारी, प्रीत बी और हर्ष ने भी वैशाली में एक्सप्रेस ग्रीन्स सोसाइटी में मंच पर प्रस्तुति दी। अश्विनी राजपूत (वाइस प्रेसिडेंट, मोक्ष म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड) और राज महाजन की पत्नी दीप्ति महाजन ने सह-कलाकारों के साथ एक सरप्राइज प्लान किया और मंच पर एक केक लाया। केक काटने के समारोह में EGAOA के अध्यक्ष सुनील गुप्ता भी शामिल हुए। EGAOA के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा, "हम पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं और हम इस समाज को दूसरों के लिए एक आदर्श समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं राज महाजन के जन्मदिन समारोह का हिस्सा बनकर खुश हूं।" श्रोताओं और निवासियों ने गायकों के गायन प्रदर्शन का आनंद लिया। जैसा कि रिपोर्ट किया गया था, यह आयोजन एक बड़ी सफलता थी जिसने एक्सप्रेस ग्रीन्स सोसाइटी में इतिहास रच दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राज महाजन का नाम काफी सुर्खियों में रह चुका है क्योंकि वह बिग बॉस 10 में सबसे संभावित प्रतियोगियों में से एक थे. वह अपने राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित टीवी शो "म्यूजिक मस्ती विद राज महाजन" के होस्ट भी रहे चुके हैं। राज महाजन ने एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है जहां वह अपने व्लॉग अपलोड करते हैं।
शनिवार, 22 अक्टूबर 2022
राज महाजन ने दीवाली मेले में मंच पर अपना 45वां जन्मदिन मनाया
Tags
# मनोरंजन
# संगीत
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
संगीत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें