मधुबनी, जिला पदाधिकारी, ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन* *दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वाधान में* *आयोजित कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ नागरिकों ( अस्सी वर्ष से ऊपर) एवम दिव्यांग मतदाताओं सम्मानित किया। उक्त अवसर पर उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के पहल की जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केंद्र पर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से व्हीलचेयर, रैंप, स्वयंसेवकों सहित आने जाने की निःशुल्क परिवहन सुविधाओं और कतार रहित मतदान जैसी कई सुविधाएं दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि वैसे वरिष्ठ मतदाताओं को जो मतदान के लिए मतदान केंद्र पर पंहुचने में अत्यधिक कठिनाई महसूस करते हों, के लिए फार्म 12 में आवेदन भरकर लिए जायेंगे। इस कार्य में संबंधित क्षेत्र के बी एल ओ सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदातों को अपने घर में बैठे बैठे मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं से भारतीय लोकतंत्र में सकारात्मक योगदान के निमित्त उदाहरण बनने की अपील भी की गई।उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर, मुख्य प्रशिक्षक, प्रशिक्षण कोषांग, अफाक अहमद सहित निर्वाचन कार्यालय से अन्य कर्मी एवं जिले के अलग अलग क्षेत्रों से आए वरिष्ठ मतदातागण शामिल हुए।
रविवार, 2 अक्टूबर 2022
मधुबनी : डीएम ने जिले के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें