विजय सिंह ,लाइव आर्यावर्त ,जमशेदपुर ,20 अक्टूबर। दिनांक 22 सितम्बर को बिष्टुपुर के एक दुकान में सहायक का काम करने वाले बागबेड़ा ,नागाडीह निवासी 25 वर्षीय रामो सोरेन की कथित आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और जस्टिस फॉर रामो सोरेन की मांग उठने लगी है। घटना के संदर्भ में एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस अल्पसंख्यक इकाई के सचिव रईस रिज़वी छब्बन ,सामाजिक कार्यकर्ता सरवर हुसैन ,मृतक रामो सोरेन की बहन बिराजी सोरेन और भाई बिनोद सोरेन ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि पिछले माह 21 सितम्बर को नागाडीह निवास से लापता होने के बाद 22 सितम्बर को गम्हरिया थाना ने परिजनों को रामो सोरेन के पेड़ से लटक कर आत्महत्या करने की सूचना दी। हालाँकि पुलिस ने परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही लाश को पेड़ से उतार कर थाना परिसर में रख दिया था। गम्हरिया थाना के निर्देशानुसार 23 सितम्बर को सरायकेला-खरसावां पोस्टमार्टम गृह में मृतक का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात उसी दिन परिजनों ने संध्या 7 बजे पैतृक गांव राजनगर में मृतक रामो सोरेन का अंतिम संस्कार कर दिया। सरवर हुसैन ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के दखल के बाद दिनांक 17 अक्टूबर को गम्हरिया थाना से अस्पष्ट लिखावट में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल पाया I रामो सोरेन के रानीडीह निवासी सबिता हेम्ब्रम से प्रेम संबंध होने की बात स्वीकार करते हुए इस मामले में लड़की व उसके परिवार वालों पर शक जाहिर करते हुए उनकी संलिप्तता की निष्पक्ष व त्वरित जांच कर रामो सोरेन के परिवार को उसके परिजनों की आग्रह पर न्याय दिलाने का बीड़ा उठाने वाले रईस रिज़वी व सरवर हुसैन सहित मृतक के परिजनों ने पुलिस की आत्महत्या की कहानी को सिरे से नकारते हुए इसे हत्या बताया और संबंधित दोषियों को सजा देने की मांग की। इस संदर्भ में 27 सितम्बर को गम्हरिया थाना में मृतक के भाई बिनोद सोरेन ने एक लिखित आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। मामले में त्वरित न्याय के लिए मुख्यालय आरक्षी महानिरीक्षक अखिलेश झा ,कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा सहित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर गुजारिश की गई है।
गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022
जमशेदपुर : जस्टिस फॉर रामो सोरेन का उद्घोष
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें