पटना. पटना के दीघा में रविवार सुबह एक नाव गंगा नदी में पलट गई.नाव में तकरीबन 13 लोग सवार थे जिनमें से 8 लोगों ने तैरकर खुद की जान बचा ली. पिलर नंबर 10 और 15 के बीच यह हादसा हुआ है. तैरकर खुद की जान बचाने वाले अरूण ने बताया कि घटना में 5 लोग अभी भी लापता हैं. पटना के गंगा नदी में नाव पलट गई. रविवार सुबह नाव हादसे में 13 लोग डूब गए.नाव हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया.8 लोग तैर कर बाहर निकल गए. 5 लापता लोगों की तलाश जारी है.सभी लापता मनेर थाना के महीनावा बगीचा गांव के रहने वाले है. गंगा नदी में यह हादसा जेपी सेतु के पाया नंबर 10-11 के पास हुआ.बताया गया गया है कि जेपी सेतु से नाव के टकराने से यह हादसा हुआ. नाव पर सवार सभी लोग बालू खनन में लगे थे.बालू के अवैध खनन को लेकर फिर कई सवाल खड़े हो रहे है.बताया गया है कि जेपी सेतु पास कुछ दिन पहले भी इसी तरह का एक नाव हादसा हुआ था. सभी लापता मनेर थाना के महीनावा बगीचा गांव के रहने वाले है. लापता लोगों की पहचान भगवान सिंह, कैलाश राय, भूलेटन राय और धर्मेन्द्र राय के रूप में की गई है.गंगा नदी में नाव हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया.एक स्थानीय निवासी विनय कुमार ने बताया कि वे सुबह में छठ पूजा के लिए घाट की सफाई करवा रहे थे.इसी दौरान बोट पुल के पिलर से जा टकराई.उनके सामने पूरी बोट नदी में समा गई. जिसके बाद उन्होंने अपनी नाव लेकर तुरंत मदद के लिए पहुंचे. पीछे से 2 नाव और मौके पर पहुंची। सभी ने डूब रहे लोगों को बांस और लाइव जैकेट के सहारे बाहर निकाला.उन्होंने 2 लोगों को बचाया, जबकि अन्य 6 लोग बांस के सहारे खुद तैर कर दूसरे नाव पर पहुंचे. इससे पहले बीते सितंबर माह में ही पटना के पास मनेर इलाके में एक और नाव गंगा में डूब गई थी. नाव पर लगभग 50 लोग सवार थे. ये सभी लोग मवेशियों के लिए घास काट कर लौट रहे थे. 40 से 45 लोग सुरक्षित निकल गए. करीब 5 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही थी. बता दें कि गंगा नदी में लहरें उफान पर हैं. पटना समेत कई जगहों पर पानी का स्तर काफी बढ़ा हुआ है.
रविवार, 23 अक्टूबर 2022
बिहार : घटना में 5 लोग अभी भी लापता
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें