पटना. लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह से जुटा है. नगर विकास एवं आवास विभाग तथा नगर निगम स्थानीय पूजा समितियों के सहयोग से घाटों की ओर जाने वाले रास्तों एवं सड़कों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. धूल-मिट्टी और प्रदूषण कम करने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की मौजूदगी में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. शहर की मुख्य सड़कें और पुल सजावटी रोशनी से सजे हैं, जो गंगा घाटों की ओर जाते हैं जहां श्रद्धालु छठी मैया की पूजा-अर्चना करेंगे. 81 सुरक्षित घाटों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जैसे चेंजिंग रूम, पानी की टंकियां, पीने का पानी, पुरुषों और और महिलाओं के लिए अलग- अलग यूरिनल और शौचालय, वॉचटावर, कंट्रोल रूम तथा सुरक्षा कारणों से घाटों पर एनडीआरएफ की एम्बुलेंस नावें और पुलिस टेंट लगाए गए हैं. इसके अलावा इन सभी घाटों पर सार्वजनिक संबोधन प्रणाली और हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम और नर्सों सहित 91 मेडिकल टीमों की प्रतिनियुक्ति होगी तथा घाटों पर एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेंगी. छठ की तैयारी जोर शोर से चल रही है लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार बिहार के डिप्टी सीएम सहित कई आला अधिकारी घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं वही बिहार सरकार के आदेश पर पटना जिला अधिकारी पटना एसएसपी एसडीएम सहित कई आला अधिकारी लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं.
रविवार, 30 अक्टूबर 2022
बिहार : सड़कों की सफाई पर विशेष ध्यान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें