बीकानेर के सुधीर ने खरीदा टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सिक्का ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

बीकानेर के सुधीर ने खरीदा टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सिक्का !

World-cup-cricket-coin
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप का जुनून पूरे देश पर छाया हुआ है ! इस सीरीज में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा ! इस मैच इंतजार पूरा भारत बेसब्री से कर रहा है ! इस मैच में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए भारत सरकार की कोलकता टकसाल ने 40 ग्राम शुद्ध चाँदी का एक रंगिन सोविनियर सिक्का लॉन्च किया है ! और आज ही  यह पहला सिक्का देश के जाने माने मुद्रा संग्रहकर्ता बीकानेर के सुधीर लुणावत ने खरीदा है ! सुधीर ने बताया कि सफेद लकड़ी के आकर्षक बॉक्स में पैक इस सिक्के के एक तरफ पिच पर बेटिंग करते क्रिकेट खिलाड़ी को दिखाया गया है जिसके ऊपरी सतह पर हिंदी तो निचली सतह पर अंग्रेजी में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 लिखा है तो दूसरी तरफ टकसाल का आधिकारिक लोगो के ऊपर हिंदी तथा नीचे अंग्रेजी में भारत सरकार टकसाल लिखा है ! सुधीर के अनुसार ये सिक्का बिना मूल्यवर्ग का एक सोविनियर टोकन है जो कभी प्रचलन में नही आएगा इसे शौकिन लोगो द्वारा सिर्फ एक संग्रहणीय वस्तु की तरह धरोहर के रूप में सहेजकर रखा जाएगा ! सुधीर बताते हैैं कि कोलकता टकसाल में बने 40 ग्राम शुद्ध चाँदी के सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर है और टकसाल ने इसकी कीमत 3453 रुपये रखी है जिसे टकसाल की वेबसाइट से अग्रिम ओर्डर देकर खरीदा जा सकता है ! तथा बीकानेर में सुधीर के पास से भी इस सिक्के को टकसाल की कीमत पर ही खरीदा जा सकता है !

कोई टिप्पणी नहीं: