- जन सुराज पदयात्रा के 22वें दिन प्रशांत किशोर ने तय किया 20 किमी का सफर
कोई कहता है हम बीजेपी का वोट काटेंगे, कोई कहता है हम महागठबंधन का वोट काटेंगे, आप मेरा साथ दीजिये हम दोनों को साफ़ कर देंगे
प्रशांत किशोर ने भाजपा और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा की मोदी करोड़ों के हवाई जहाज से चलते हैं, नीतीश कुमार को हेलीकॉप्टर से उतरने का फुर्सत नहीं है। लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि आप पैदल क्यों चल रहे हैं? मैंने जवाब में कहा कि कम से कम यह पता चले कि जमीन पर स्थिति क्या है? सभी नेता तो आकाश में उड़ रहे हैं, धरती पर केवल अब जनता ही बच रही है। स्वच्छ भारत हो गया, शौचालय बन गए, सारे पंचायत स्वच्छ घोषित हो गए और यदि कोई नेता पैदल चले तो उसको आंकड़े की जरूरत नहीं है,सामने ही दिख रहा है कि कितनी गंदगी है, लोगों के पास कपड़े नहीं हैं युवाओं के पास रोजगार नहीं है।
विकल्प के आभाव में अपने बच्चों का भविष्य मत बिगाड़िए, लड़ने वालों के साथ नहीं, उसके साथ आइये जो लड़ कर जीतने की क्षमता रखता है
जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने बगहा के कोल्हुआ गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकल्प के आभाव में अपने बच्चों का भविष्य मत बिगाड़िए। अपने बच्चों के भविष्य की चिंता कीजिए। हम बिहार में रीजनल पार्टी बनाने नहीं आये हैं, नया विकल्प खड़ा करने आये हैं। बिहार के नेताओं को विकल्प के आभाव में वोट लेने की आदत पड़ गई है। जो राजद को वोट नहीं दे सकता वो भाजपा को दे रहा है, जो भाजपा को वोट नहीं दे सकता वो राजद को दे रहा है। इसलिए बिहार की ये दुर्दशा है, आधे लोग मज़बूरी में वोट कर रहे हैं। विकल्प के आभाव में किसी गलत आदमी को वोट ना करना पड़े, इसलिए पदयात्रा पर निकले हैं। ताकि समाज को मथ के समाज के सही लोगों के साथ एक नया और बेहतर विकल्प बनाया जा सके। जो मज़बूरी का विकल्प ना हो, जो सही मायनों में विकास का विकल्प हो, आपकी सुरक्षा का विकल्प हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें