मोतिहारी : जब्त शराब एवं नशीले पदार्थों को देखा जिलाधिकारी ने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 अक्टूबर 2022

मोतिहारी : जब्त शराब एवं नशीले पदार्थों को देखा जिलाधिकारी ने

Motihari-dm-inspact-alcohal
पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने जिला उत्पाद कार्यालय, मोतिहारी का किया निरीक्षण. मालखाना निरीक्षण के क्रम में सीसीटीवी कैमरे, मालखाना संधारण पंजी, जब्त शराब एवं नशीले पदार्थों को उन्होंने स्वयं देखा. मोतिहारी.उत्पाद अधीक्षक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शराब विनष्टीकरण अविलंब रूप से करना सुनिश्चित करें, साथ ही शेष विनष्टीकरण  के लिए प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें.उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वाहन नीलामी की प्रक्रिया शीघ्र सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मियों के ठहरने के लिए बैरक /शेड का निर्माण सुनिश्चित किया जाए.जिला उत्पाद कार्यालय की साफ सफाई, स्वीपर की व्यवस्था के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, उत्पाद अधीक्षक, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: