- 280 रिक्त पदों के लिए युवाओं को नौकरी देगी लिमिटेड कंपनियां
बेतिया. श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) के प्रांगण में दिनांक-20 एवं 21 अक्टूबर को जॉब कैंप का आयोजन किया गया है. उक्त तिथि को इच्छुक युवा जॉब कैंप में पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक नियोजक से जॉब कैंप के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं. जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज ने बताया कि जॉब कैंप में डेस्टस प्रा0 लि0 (फॉर नापिनो ऑटो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स लि0) एवं डेस्टस प्रा0 लि0 (फॉर मिंडा इंडस्ट्रीज लि0) कंपनियां भाग ले रही है. ये कंपनियां जॉब कैम्प के माध्यम से 280 एनएपीएस/फ्लेक्सी आईटीआई तथा ट्रेनी पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेगी. अभ्यर्थियों को भिवाड़ी (राजस्थान) तथा सोनीपत (हरियाणा) में कार्य करना होगा. उन्होंने जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि उक्त जॉब कैंप से लाभ प्राप्त करें. साथ ही उक्त तिथि को ससमय उपस्थित होकर नियोजकों से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त करें तथा अपना बायोडाटा/आवेदन समर्पित करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें