मोतिहारी : पौधों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2022

मोतिहारी : पौधों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाए

Save-tree-shirshat-kapil
मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने अरेराज प्रखंड के ग्राम पंचायत पिपरा में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, पिपरा का लिया जायजा. अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, पिपरा में मेन्सुरल वेस्ट, मेडिकल वेस्ट, इलेक्ट्रीकल वेस्ट, सूखा पेपर, गीला पेपर, सीसा, मेटल, प्लास्टिक प्रबंधन  के लिए समुचित व्यवस्था की गई है.मनरेगा द्वारा वृक्षारोपण कार्यों को उन्होंने स्वयं देखा, साथ ही संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पौधों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाए. जिलाधिकारी महोदय द्वारा पिपरा पंचायत में जितवारपुर नया टोला में नल जल योजना एवं आवास योजना का भी जायजा लिया गया.इस पंचायत में 128 आवास योजना लगभग पूर्ण हो चुके हैं.जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी आवास एक ही रंग से रंग रोगन सुनिश्चित की जाए. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अरेराज में उप स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, पिपरा का उन्होंने जायजा लिया, साथ ही निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का भी उन्होंने निरीक्षण किया. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भेलानारी, अरेराज के समीप मनरेगा द्वारा निर्मित पुलिया का वे निरीक्षण करने पहुंचे.उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कैंपस के चारों तरफ वृक्षारोपण सुनिश्चित किया जाए .शिरीष के पुराने विशाल वृक्ष की सुरक्षा  के लिए उन्होंने मिट्टीकरण का निर्देश दिया. इस अवसर पर माननीय मुखिया, वार्ड सदस्य, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीओ मनरेगा के साथ-साथ गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: