- स्कूलों में बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने का दिया निर्देश।
- सड़क दुर्घटना के लिए चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर साइनेज आदि लगाने के दिये निर्देश।
मधुबनी, जिलाधिकारी सह अध्यक्ष सड़क सुरक्षा समिति, मधुबनी, अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की तृतीय त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया और आए दिन होने वाले सड़क दुर्घटना पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को इस संबंध में समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूलों में बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा के संबंध में समझ विकसित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि सड़कों पर चलते समय बच्चे अपेक्षित सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि सभी निजी विद्यालयों में चूंकि बसों का संचालन किया जाता है, ऐसे में *सभी निजी विद्यालयों में विद्यालय परिवहन समिति की जांच समय समय पर की जाए। उन्होंने हेलमेट के उपयोग के व्यापक प्रचार प्रसार के साथ साथ हेलमेट चेकिंग के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के सड़क दुर्घटना के लिए संवेदनशील स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने और ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए हैं। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, नरेश झा, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी, शशि शेखरन, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर, शैलेश कुमार चौधरी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, मधुबनी, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, मधुबनी व झंझारपुर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें