बिहार : 17 किमी पैदल चलें प्रशांत किशोर, लोगों से किया सीधा संवाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

बिहार : 17 किमी पैदल चलें प्रशांत किशोर, लोगों से किया सीधा संवाद

Prashant-kishore-jan-suraj-yatra
चंपारण, जन सुराज पदयात्रा के 11वें दिन आज प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटांड़ प्रखंड स्थित पदयात्रा कैंप से चलकर रामनगरी, लंगरी, बस्ता, सुखलही, मंझरिया होते हुए वापस मैनाटांड स्थित कैंप पहुंची जहां पदयात्रियों ने रात्रि भोज और विश्राम किया। इस दौरान वे और उनके साथ चल रहे सैकड़ों पदयात्रियों ने लगभग 17 किमी का सफर पैदल चलकर तय किया। आज के दिन की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना से हुई इसके बाद पदयात्रा आगे बढ़ते हुए बस्ता गांव पहुंची, जहां प्रशांत किशोर सहित सभी पदयात्रियों का स्वागत किया व प्रशांत किशोर ने स्थानीय पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों साथ जन सुराज के विचारों पर चर्चा की। इसी क्रम में सुखलही पंचायत के पिपरा गांव में प्रशांत किशोर ने स्थानीय लोगों को जन सुराज की सोच के बारे में बताया और बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए सभी से योगदान देने का आह्वान किया। इसके बाद जन सुराज पदयात्रा का हुजूम पिपरा मोड़ पंचायत से गुजरते हुए महुवा,मंझरिया, मैनाटांड़ प्रखंड स्थित कैंप पहुंचा । 


बिहार के बच्चों के भविष्य के लिए वोट डालिए न की लालू, नीतीश या मोदी के नाम पर

बस्ता पंचायत के स्थानीय लोगों से संवाद कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि हम गांधी जी का फोटो लेकर चले हैं, याद रखिए गांधी के सामने समाज खड़ा हो गया तो देश आजाद हो गया। आप लोग फिर से गांधी के साथ एक बार खड़े होइए और आप की गरीबी दूर होगी। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि जन सुराज पदयात्रा में हम आपको सिखाने और समझाने आए हैं कि आप लोग लालू, नीतीश या मोदी के नाम पर वोट मत डालिए, बल्कि बिहार के बच्चों के भविष्य के नाम पर वोट कीजिए। आप खुद नहीं जागेंगे तो नीतीश कुमार या मोदी जी आपकी जिंदगी नहीं बदल सकते हैं। आपको अपने वोट की कीमत समझ में आनी चाहिए। 


"अब राजा का लड़का राजा नहीं बनेगा, देश में अब वही राजा बनेगा है जिसे जनता वोट करेगी

पिपरा पंचायत के स्थानीय लोगों से जोशीले अंदाज में बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो गांधी जी, बाबासाहेब आंबेडकर ने जनता को अधिकार दिया की राजा देश का वह बनेगा जिसको आप चुनियेगा, राजा का लड़का राजा नहीं बनेगा देश में अब लोकतंत्र है, जिसको जनता वोट करेगी वही राजा बनेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: