बिहार : विश्व मानक दिवस 14 अक्टूबर को “मानक महोत्सव” का होगा आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022

बिहार : विश्व मानक दिवस 14 अक्टूबर को “मानक महोत्सव” का होगा आयोजन

Manak-mahotsav-bihar
पटना, विश्व मानक दिवस 14 अक्टूबर  को  ‘मानक महोत्सव’ के मद्देनजर  भारतीय मानक ब्यूरो, भारत सरकार के सभी ब्यूरो कार्यालय देश भर में विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन कर रहे हैं. पटना शाखा  द्वारा भी ‘मानक महोत्सव’ के दौरान पांच किलोमीटर के दो क्वालिटी रन/वाक कार्यक्रम का आयोजन 14 अक्तूबर को किया जा रहा है.  ‘मानक महोत्सव’ के दौरान पांच किलोमीटर के दो क्वालिटी रन/वाक कार्यक्रम की शुरुआत पटना शाखा कार्यालय, पाटलिपुत्र औद्योगिक प्रांगण पटना से 14 अक्टूबर को सुबह 6:30 से सुबह 10:00 बजे तक के बीच इको पार्क से गांधी मैदान और गांधी मैदान से इको पार्क दो क्वालिटी रन /वाक किया जायेगा. इस क्वालिटी रन वर्क में भारतीय मानक ब्यूरो पटना द्वारा लगभग 100 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. भारतीय मानक ब्यूरो  पटना द्वारा 14 अक्टूबर को एक सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं: