मोतिहारी : जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 अक्टूबर 2022

मोतिहारी : जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Motihari-dm-news
मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन सभागार ,मोतिहारी में जिला सांख्यिकी विभाग के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष 2022- 23 पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग के संपादन अर्थ,  जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में धान एवं  ईख के क्रॉप कटिंग के लिए जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया.ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित फसल कटनी प्रयोग करने के लिए प्लॉट खेसरा संख्या का चयन, आंकड़े की शुद्धता, ऐप के माध्यम से अपडेट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. जिलाधिकारी महोदय ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नल जल योजना को गंभीरता से लें. पंचायत के सभी वार्डों में शत प्रतिशत घरों तक नल जल से आच्छादित किया जाए. स्वच्छ लोहिया बिहार अभियान अंतर्गत सोख्ता निर्माण, कम्युनिटी चैंबर निर्माण, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हठी लाभार्थी से नोटिस निर्गत कर राशि वसूली करने एवं आवास को  एकरूपता रंग से रंगने का उन्होंने निर्देश दिया. अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करना सुनिश्चित करें, साथ ही अतिक्रमण वाद का निष्पादन शीघ्रता शीघ्र करें.म्यूटेशन रिजेक्शन की प्रमाणिकता के साथ रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें.निबंधन का कार्य सतर्कता पूर्वक करें.उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य में प्रगति लाएं. गंडक नदी  बाढ़ विभीषिका की स्थिति से निपटने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पॉलिथीन सीट ,नाव, कम्युनिटी किचन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: