बिहार : लोकसभा चुनाव मे बिहार की सभी सीटों पर जीतेगा भाजपा - मोर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

बिहार : लोकसभा चुनाव मे बिहार की सभी सीटों पर जीतेगा भाजपा - मोर्चा

Upendra-chauhan
पटना 12 अक्टूबर, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान, प्रधान महासचिव नरेश महतो एव राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि कुशवाहा जी जदयू की चिन्ता करे तो ज्यादा बेहतर होगा। लोकसभा चुनाव मे बिहार से जदयू का खाता भी खुल जाए तो बड़ी बात होगी। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के राजनीतिक अस्तित्व को बचाने की  कौशिश मे उपेन्द्र कुशवाहा जी यह भूल जाते है कि बिहार की जनता राजद के साथ जदयू के अवसरवादी गठबंधन से भलि भाति परिचित है। भ्रष्टाचार, वंशवाद एव अराजकतावादी शासनकाल का पर्याय रही राजद के साथ जाकर बिहार की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का अपमान कर नीतीश कुमार जी ने अवसरवादी राजनीति का परिचय दिया है। मोर्चा नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता केन्द्र की नमो सरकार के नीतियो एव विकासवादी कार्यो से काफी खुश है। बिहार के विकास को ले केन्द्र सरकार काफी मजबूती के साथ काम कर रही है। पिछड़े, दलित,गरीब व वंचित तबका के विकास को ले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सैकड़ों की तदात मे काम किया है। बिहार की जनता इस बार जदयू का बिहार से खाता भी नही खुलने देगी। उपेन्द्र कुशवाहा जी भ्रम की दुनिया से बाहर निकले एव बिहार की राजनीतिक जमीन पर अपनी जनाधार को परखे।

कोई टिप्पणी नहीं: