नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव का नतीजा आ गया है जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीत हासिल की है। उन्हें कुल 7,897 वोट मिले हैं। इसके अलावा शशि थरूर को भी 1,000 से ज्यादा वोट मिले हैं। थरूर ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस चुनाव में शशि थरूर का करारी शिकस्त दी है। खबर है कि खड़गे को पौने 8 हजार के करीब वोट मिले हैं। जबकि, थरूर के खाते में 1600 मत आए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ था। अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे का पलड़ा पहले से भारी था। कांग्रेस पार्टी हाईकमान की ओर से भी खड़गे को इस चुनाव में पूरा समर्थन मिला। यही वजह है कि ज्यादातर अन्य नेताओं का समर्थन भी खड़गे के साथ रहा। कर्नाटक से 9 बार विधायक रहने और कई बार सांसद रहने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे को गांधी परिवार के वफादार नेताओं में शुमार किया जाता है। इसी बीच पार्टी में राहुल गांधी की भूमिका को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। हालांकि, राहुल ने खुद ही साफ कर दिया है कि पार्टी प्रमुख ही उनके काम का फैसला करेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में पार्टी को दशकों बाद गैर-गांधी अध्यक्ष मिलने के बाद विभिन्न राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की और नए जोश से पार्टी को मजबूत करने का उन्होंने संकल्प लिया।
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022
दशकों बाद कांग्रेस को मिला गैर-गांधी अध्यक्ष, खड़गे ने हासिल की जीत
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें