मधुबनी -20अक्टूबर 2022- "बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक समुदाय के हितों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ सदैव तत्पर है। श्री नीतीश कुमार जी के रहते फिरकापरस्त ताकतें अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकती।" उक्त बातें आज स्थानीय चन्द्रा काम्प्लेक्स स्थित जदयू के जिला कार्यालय में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की सदस्यता अभियान समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद प्रो.बिनोद कुमार सिंह ने कही। श्री सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी सदैव अल्पसंख्यक समुदाय के सर्वांगीण विकास हेतु बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से सतत् क्रियाशील रहे हैं । हर हाल में साम्प्रदायिक सौहार्द को क़ायम रखने की उनकी समर्पित प्रतिबद्धता का ज्वलंत प्रमाण है कि उनके शासन में कभी भी साम्प्रदायिक दंगे नहीं हुए । जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने कहा कि मुख्यमंत्री जी सदैव अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए अपनी सरकार के विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनैतिक स्थिति में सुधार की दिशा में पूर्ण मनोयोग से समर्पित रहते हैं। जदयू प्रदेश सचिव बचनू मंडल ने बताया कि अपने शासनकाल में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जितना काम नीतीश कुमार जी ने किया है,आज तक किसी ने नहीं किया । समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जदयू अकलियत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अहमद हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति अल्पसंख्यक समुदाय को बहुत पुख्ता भरोसा है तथा फिरकापरस्ती दल भाजपा के साथ गठबंधन से अलग होने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में काफी खुशी का माहौल है जिससे इस समुदाय के लोग काफी बढ़ चढ़कर उत्साहपूर्वक जदयू की सदस्यता ले रहे हैं। बैठक को भरत चौधरी, प्रभात रंजन, रवीन्द्र चौधरी, अख्तर अंसारी,मो.अली हसन सहित दर्जनों ने संबोधित किया जबकि बैठक का संचालन मो.तमन्ना कमाल ने किया।
गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022
मधुबनी : जदयू अल्पसंख्यक हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर : बिनोद सिंह
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें