मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित "जनता के दरबार मे जिलाधिकारी" कार्यक्रम में आये 100 से अधिक परिवादियों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना, जिसमें कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया।। जिलाधिकारी के समक्ष जिन समस्याओं के साथ जिले के लोग मिलने आए, उनमें भूमि अतिक्रमण एवं भूमि विवाद के मामले सबसे अधिक पाए गए। इसके अतिरिक्त समजिक सुरक्षा योजना, बाल विकास परियोजना,आपसी विवाद,शिक्षा सहित अन्य कार्यालय में लंबित मामले भी प्राप्त हुए। देवधा थाना अंतर्गत ॐ शांति नामक समूह द्वारा श्रीमती वीणा देवी की 20 वर्षीया लड़की को लापता करने की आवेदन जिलाधिकारी को देकर महिला द्वारा लड़की को सही सलामत घर वापस करने की मांग किया गया l जिसपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए देवधा थाना के थानाध्यक्ष से संपर्क स्थापित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया एवं पीड़ित महिला को आश्वासन दिया गया की जल्द हीं उनकी समस्याओ का समाधान किया जाएगा l एक महिला आवेदक ने राशन कार्ड नहीं बनने को लेकर आवेदन दी, जिसपर जिलाधिकारी ने काग की मैं जाँच करवाता हुँ की आपका राशन कार्ड क्यो नही बन रहा है। उन्होंने उसी समय संबधित अधिकारी को फोन कर जाँच का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने न केवल आए हुए परिवादियों की समस्याओं को सुना बल्कि, उन समस्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त जनशिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर उसका त्वरित निष्पादन करे।।
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022
मधुबनी : जनता के दरबार मे जिलाधिकारी ने किया कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें