मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले के विभिन्न हिस्सों से आए हुए परिवादियों से समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुना। उनसे मिलने वालों की शिकायतों में सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित थी। इसके अतिरिक्त नल जल, शिक्षा, अनुकंपा व व्यक्तिगत हितों की रक्षा से संबंधित मामले भी शामिल थे। बरसाम, रुद्रपुर के बाबू नारायण झा ने उनकी निजी जमीन हड़पने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित लोक कलाकार शिवन पासवान ने व्योरेवार उनकी निजी जमीन को हथिया लिए जाने की गुहार लगाई। फेंट, बासोपट्टी के विमल तिवारी ने सरकारी आम रास्ते पर मकान बनाकर भाड़ा वसूलने का आरोप लगाया। भेजा के रहनेवाले राजेश कुमार चौहान ने शिकायत की है कि कुछ लोगों ने केसरे हिन्द और गैर मजरूआ आम जमीन पर दखल कर आवेश निर्माण कर लिया है। कन्हौली, झंझारपुर की रूबी खातून ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया। वहीं इनरवा गोठ उसराही के लाल बाबू यादव ने भी निजी जमीन हड़पने की शिकायत की। शुभंकरपुर, कलुआही की इनर देवी ने भी पुस्तैनी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। मैबी, लखनौर के राजेंद्र चौपाल ने शिकायत की है कि स्थानीय खास विक्रेता खाद बेचते समय मूल्य भी अधिक लेते हैं और वजन भी कम देते हैं। तिरहुता, बाबूबरही की फूलमंती देवी ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना दिए जाने की मांग की। बड़ा बाजार के दिनेश प्रसाद ने संतुनगर स्थित शमशान की भूमि के नापी और दाखिल खारिज का अनुरोध किया है। आज कुल 81 परिवादियों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिलाधिकारी ने बारी बारी सभी परिवादियों की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022
मधुबनी : डीएम ने किया जनता दरबार
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें