मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में वार्ड सदस्य वार्ड एवं पंच जन संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। वार्ड सदस्य रामसागर पंडित की अध्यक्षता में आयोजित धरना के माध्यम से 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौपा गया। इनकी मुख्य मांगों में पंचायत स्तर पर चल रहे पंद्रहवीं वित्त एवं छठी वित्त योजनाओं में वार्ड सदस्यों की भागीदारी, वार्ड सदस्यों का प्रभार और खाता संचालन पंचायत सचिव के द्वारा अविलंब कराने, बिना आमसभा और कार्यकारिणी समिति की बैठक के बिना पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं पर रोक लगाने, पूर्व एवं वर्तमान वार्ड सदस्यों का भत्ता 5 हजार रुपए प्रति महीना भुगतान करने समेत अन्य मांग शामिल है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय भगत ने कहा कि आज पंचायतों में संचालित योजनाओं में वार्ड सदस्यों को दरकिनार किया जा रहा है, जबकि जनता सबसे पहले वार्ड सदस्यों को ही ढूंढती है। मुखिया के द्वारा वार्ड सदस्यों की उपेक्षा की जा रही है। मनमाने तरीके से सरकारी योजनाओं को बिना आमसभा के ही लूट खसोट कर बंदरबांट होता है। इसलिए वार्ड सदस्यो ने अपने मान सम्मान और हक अधिकार के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे है। अगर इनकी मांग पूरा नही होगी तो जिला से लेकर राज्य तक व्यापक स्तर पर आंदोलन चलाया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन कुशेश्वर मंडल ने किया। इस मौके सचिदानंद ठाकुर, राजेश रौशन, सूर्यदेव कामत, केवल साह, सुरेश पंजियार, मो. हुसैन, कमलेश द्विवेदी, कैलाश साह, सुरेंद्र प्रसाद, नागेंद्र शर्मा, अमर ज्योति शर्मा, विनोद ठाकुर, संजय प्रतिहस्त समेत अन्य वार्ड सदस्य भी मौजूद थे।
बुधवार, 12 अक्टूबर 2022
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : मधवापुर में वार्ड सदस्यों का धरना, मुखिया की मनमानी और वार्ड सदस्यों की अनदेखी का आरोप
मधुबनी : मधवापुर में वार्ड सदस्यों का धरना, मुखिया की मनमानी और वार्ड सदस्यों की अनदेखी का आरोप
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें