मधुबनी : मनरेगा की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 अक्टूबर 2022

मधुबनी : मनरेगा की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश।

  • अधिक से अधिक मानव दिवस के सृजन करने का दिया निर्देश।

madhubani-dm
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मनरेगा योजना से संबंधित  समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों में संचालित मनरेगा की विभिन्न योजनाओं जैसे तालाबों का जीर्णोद्वार, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृक्षारोपण, आहर पईन, चेक डैम, सोखता आदि के निर्माण सहित सहित मानव दिवस के सृजन व लंबित भुगतान आदि से संबंधित सभी मामलों की बारी बारी समीक्षा की गई। उन्होंने अधिक से अधिक मानव दिवस के सृजन करने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बुधवार को होने वाले जांच के दौरान सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों सहित वे स्वयं मनरेगा योजना की जारी क्रियाकलापों की जांच करेंगे। इस क्रम में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने पंचायत रोजगार सेवकों व कनीय अभियंताओं द्वारा कार्य में बरती जा रही शिथिलता को दृष्टिगत रखते हुए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्य सम्पादन में फिसड्डी रहने वाले प्रखंडों को कार्य सम्पादन में गति लाने के निर्देश भी दिए हैं। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, निदेशक, डीआरडीए, राजेश्वर प्रसाद सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: