मधुबनी : डीएम ने परिवादियों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022

मधुबनी : डीएम ने परिवादियों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना

Madhubani-dm-janta-darbar
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कुल 71* *परिवादियों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना, जिसमें कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया।  आज जिलाधिकारी के समक्ष जिन समस्याओं के साथ जिले के लोग मिलने आए, उनमें भूमि अतिक्रमण के मामले सबसे अधिक पाए गए। इसके अतिरिक्त आपसी रंजिश और कार्यालय में लंबित मामले भी शामिल थे। आंधराठाढी प्रखंड के बिठौनी निवासी शिव राम साहू ने गांव के लोगों के द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत की और सुरक्षा की मांग की। पंडौल प्रखंड के सोहराय के रहने वाले भारती देवी ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि सहारा इंडिया परिवार में उनके द्वारा गाढ़ी कमाई के रुपए जमा किए गए थे। परंतु, सहारा इंडिया परिवार द्वारा उनके पॉलिसी के मैच्योर हो जाने के बाद भी राशि नहीं लौटाई जा रही है। ग्राम पंचायत राज बेलही पूर्वी के ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से जिलाधिकारी से उनके जन वितरण प्रणाली के विक्रेता के विरुद्ध धांधली करने और कालाबाजारी करने  की शिकायत की गई। भौआड़ा के रहने वालों ने स्थानीय सरकारी तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने और जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत उसका पुनरुद्धार किए जाने की मांग की गई। जिला परिषद सदस्य रणधीर खन्ना द्वारा जिलाधिकारी से जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नरार में छात्राओं के आवासन की सुविधा के मद्देनजर बालिका छात्रावास के कार्य संचालन की मांग की गई। रुद्रपुर के भूली चौपाल द्वारा गांव के लोगों के विरुद्ध ही उनकी निजी जमीन हड़पने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने न केवल आए हुए परिवादियों की समस्याओं को सुना बल्कि, उन समस्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: