मधुबनी, नव पदस्थापित अपर समाहर्ता मधुबनी नरेश झा ने आज अपना प्रभार ग्रहण किया* । श्री झा बिहार प्रशासनिक सेवा के 37वीं बैच के अधिकारी हैं। इन्होंने 1993 में सेवा में योगदान दिया और एक सफल प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर इन्होंने विभिन्न जिलों में कर्तव्य निर्वहन किया है। श्री झा का गृह जिला पटना है और उन्होंने मधुबनी जिले में भी 2013 से 2016 तक वरीय उप समाहर्ता के रूप में दायित्वों का निर्वहन किया है। मधुबनी के पदस्थापन से पूर्व श्री झा जिला गया में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि अपर समाहर्ता के रूप में अपने दायित्व निर्वहन में अपनी शतप्रतिशत क्षमता का उपयोग करूंगा,साथ ही जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में भी विकासोन्मुखी योजनाओं को गति प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे।। इन्होंने मधुबनी वासियों के श्रमशील जीवन और मधुर व्यवहार की प्रसंशा की और अपनी प्रथिमिकताओं में राजस्व सहित सभी प्रशासनिक कार्यों में गुड गवर्नेंस के लक्ष्य को हासिल करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
रविवार, 2 अक्टूबर 2022
मधुबनी ; अपर समाहर्ता नरेश झा ने प्रभार ग्रहण किया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें