पटना. पूर्व मेयर सीता साहू की बहू श्वेता कुमारी ने मेयर पद के लिए किये गये अपने नामांकन को वापस ले लिया है. मेयर पद के लिए सास-बहू दोनों ने नामांकन किया था.उनके नाम वापस लेने के बाद अब पटना नगर निगम के होने वाले चुनाव में मेयर पद के लिए कुल 32 उम्मीदवार बची हैं. स्क्रूटनी के बाद इस सूची में 33 नाम थे. गुरुवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी. इस बीच पटना नगर निगम के चुनाव को लेकर मेयर का चुनाव चिन्ह जारी कर दिया गया है.निवर्तमान मेयर सीता साहू का चुनाव चिन्ह कुदाल है.निवर्तमान डिप्टी मेयर रजनी देवी का चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर है.पटना नगर निगम चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार जोरों पर है. इसको लेकर 20 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा और 22 अक्टूबर को चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा. इस बार पटना नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए 32 महिला उम्मीदवार अंजू सिंह, अनुराधा चौधरी, आरती सिंह, कांति देवी, कुसुम लता वर्मा, नूतन कुमारी, पिंकी यादव, पुष्पलता सिन्हा, पुष्पा देवी, पुनम गुप्ता, बबीता कुमारी, विनीता कुमारी, मधु मंजरी, महजबीं, माला सिन्हा, मोसर्रत परवीन, रजनी देवी, रत्ना पुरकायस्थ, रानी कुमारी, रीता रस्तोगी, रूची अरोड़ा, विनीता सिंह, विनिता वर्मा, वीणा देवी, श्वेता झा, सरिता नोपानी, सीता साहू, सुचित्रा सिंह, सोनी कुमारी, स्वाति कानोडिया, स्वाति अग्रवाल है. मेयर प्रत्याशी रजनी देवी और सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह मिलने से काफी खुश है.यह तो आम से खास लोगों की जरूरत की चीज है.गैस सिलेंडर घर-घर में उपयोगी है.उसी तरह मेयर प्रत्याशी रजनी देवी भी नगरवासियों के लिए जरूरी है.आज हरेक लोगों की चाहत रजनी देवी हो गयी हैं. उनको मेयर के रूप में लोग देखना चाहते हैं.
रविवार, 2 अक्टूबर 2022
बिहार : पटना नगर निगम में मेयर पद के लिए कुल 32 उम्मीदवार
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें