मधुबनी : जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 अक्टूबर 2022

मधुबनी : जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक

Ddc-madhubani-meeting
मधुबनी, उप विकास आयुक्त विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित* हुई।  उप विकास आयुक्त द्वारा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे मेटरनल हेल्थ, चाइल्ड हेल्थ, परिवार नियोजन, रूटीन इमिनाइजेशन, ई टेलीमेडिसिन, डी यू डी एम एस, एन पी सी डी सी एस, वी बी डी सी पी, एन टी ई पी, एन एल ई पी और फाइलेरिया, एच डब्लू सी एस, आर सी एच तरह आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि की सूक्ष्म समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश भी दिए गए।उप विकास आयुक्त ने कहा कि अब स्वास्थ्य विभाग में नई भर्तियां की जा रही हैं। ऐसे में अब पहले से अधिक फलाफल मिलना चाहिए। उन्होंने जिले के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों के आवक और उन्हें मुहैया कराए गए उपचारों की भी समीक्षा की और परफॉर्मेंस में सुधार पर बल दिया। उक्त बैठक में सिविल सर्जन सुनील कुमार झा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आर के सिंह, गैर संचारी रोग पदाधिकारी, एस पी सिंह, संचारी रोग पदाधिकारी, जी एम ठाकुर, जिला कार्यक्रम समन्वयक, आयुष्मान भारत, कुमार प्रियरंजन, डीपीएम, दयाशंकर निधि, यूनिसेफ के जिला संयोजक, प्रमोद कुमार झा, केयर इंडिया के जिला संयोजक, महेंद्र सिंह सोलंकी सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: