पटना, बिहार प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। संभवत: आज वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। कल दोपहर बाद उनकी राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात होगी और इस दौरान वे अपने पद छोड़ने की पेशकश कर सकते हैं। एक न्यूज चैनल के मुताबिक, जगदानंद सिंह अपने पुत्र सुधाकर सिंह के मंत्री पद के इस्तीफे के बाद नाराज है और इस्तीफे का कदम उठा सकते हैं। हालांकि कोई भी फैसला लेने से पहले वे लालू प्रसाद यादव से विमर्श करेंगे। राजद के कद्दावर नेता जगदानंद सिंह हाल ही में फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं। अगर वह इस्तीफे की पेशकश करते हैं तो राजद को बड़ा झटका लगेगा और उसे बिहार में ऐसे योग्य और अनुभवी नेतृत्वकर्ता से हाथ धोना पड़ेगा। बिहार के दिग्गज नेताओं में शुमार जगदानंद सिंह ने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते। पार्टी में रहते हुए उन्होंने अपने परिजनों के खिलाफ भी चुनाव प्रचार किया है और जरूरत पड़ने पर अपनी ही पार्टी नेताओं के खिलाफ भी बोलने से पीछे नहीं हटे। साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने और चुनाव में सफलता दिलाने के लिए उन्होंने कड़े अनुशासन और मजबूती के साथ काम किया। इन वजहों से जगदानंद सिंह के इस्तीफे खबर बिहार की राजनीति के लिहाज से काफी अहम है।गौरतलब है कि सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद भी जगदानंद सिंह खुलकर सामने आए थे और मीडिया में सारी स्थिति की जानकारी उन्होंने ही दी थी। अपने बयान में उन्होंने कहा था कि बड़े लक्ष्य के लिए त्याग करना पड़ता है। सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद उनका बयान आया था कि बिहार में किसानों को उचित सुविधा नहीं मिल रही है। तभी से अटकलें लगाई जा रहे थे कि अपने पुत्र के समर्थन में जगदानंद कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022
बिहार : जगदानंद सिंह राजद बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद से दे सकते हैं इस्तीफ़ा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें