- कम्युनिस्ट पार्टियों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने केदारनाथ पांडे की शवयात्रा में हिस्सा लिया
यहां से उनका शव अदालतगंज स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय में ले जाया गया, यहां पहले से बड़ी संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों से आये शिक्षक व कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यक्रता मजूद थे. कांग्रेस, राजद, माकपा, भाकपा (माले ), जदयू के नेतागण भी यहां इकट्ठा थे,जहां एक छोटी सी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रगतिशील लेखक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज कुमार पांडे ने की । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने शोक प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा- "केदार नाथ पाण्डेय के असामयिक निधन से न केवल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को बल्कि बिहार के बाम जनवादी आंदोलन, शिक्षक आंदोलन और प्रगतिशील विचारधारात्मक आदोलन को अपूरणीय क्षति हुई है." माकपा नेता अरुण कुमार मिश्रा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, राजद के श्याम रजक तथा भाकपा ( माले -लिबरेशन ) के के.डी. यादव ने संबोधित किया. यहां मौजूद प्रमुख लोगों में थे सीपीआई के पटना जिला सचिव विश्वजीत कुमार,सीपीआई के तेघड़ा विधायक कॉ. रामरतन सिंह, बखरी विधायक कॉ. सूर्यकांत पासवान, भाकपा माले नेता धीरेन्द्र झा, एस. यू. सी. आई. के सूर्यकर जीतेन्द्र, संस्कृतिककर्मी अनीश अंकुर, रामलला सिंह, जीतेन्द्र कुमार , सीपीम के पटना जिला सचिव मनोज चन्द्रवंशी, माकपा नेता मनोज कुमार सुनील आदि जनशक्ति भवन से शव यात्रा बिहार विधान परिषद पहुंचा. विधान परिषद में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, माननीय सभापति बिहार विधान परिषद् श्री देवेशचन्द्र ठाकुर, माननीय उपसभापति बिहार विधान परिषद् पूर्व उपसभापति अवधेश नारायण सिंह, श्री रामचन्द्र पूर्वे, वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी, मंत्री श्री संजय झा, सहित दर्जनों विधान पार्षद अंतिम विदाई देने इकट्ठा थे. यहाँ से यात्रा बांस घाट के लिए चली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद में पुष्पांजलि कर शवयात्रा में शामिल हए और बांस घाट पर चिता को पार्थिव शरीर समर्पित होने तक मौजूद रहे। स्व०पांडे जी के पुत्र आनन्द पुष्कर ने मुखागनि दी।
बिहार विधान परिषद और बांस घाट पर मौजूद अन्य प्रमुख लोगों में थे- बिहार विधान पार्षद सर्वश्री प्रो. संजय कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार सिंह, संजय मयूख, संजीव श्याम सिंह, डॉ. मदन मोहन झा, डॉ. बीरेन्द्र नारायण यादव, रीना यादव, राम वचन राय, विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी, डॉ. अरूण कुमार पूर्व सांसद, अनिल कुमार पूर्व मंत्री, संतोष सुमन, वृष्णि पटेल पूर्व मंत्री, श्री अजय सिंह अलमस्त, महाचंद्र प्रसाद सिंह, उषा सहनी पूर्व एम. एल. सी., पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रासबिहारी सिंह उपस्थित थे, उनके साथ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव मंडल के पदाधिकारीगण सर्वश्री रघुवंश प्रसाद सिंह, नूतन आनंद, उपाध्यक्ष, डॉ. सुरेश प्रसाद राय, विनय मोहन, डॉ. अरूण कुमार यादव, नागेश्वर साह, राजीव कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह प्रधान संपादक-प्राच्य प्रभा, वामेश्वर शर्मा, देवबंश सिंह, सचिव, मूल्यांकन परिषद्, शाहजफर इमाम, अध्यक्ष, मूल्यांकन परिषद्, महामाया प्रसाद 'विनोद', मुख्य निर्वाचन आयुक्त, श्री देवीकांत राय, सहायक निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, डॉ. अनिल कुमार झा, सचिव, छात्र कल्याण परिषद्, शशिभूषण दूबे, सचिव, शैक्षिक परिषद्, चन्द्रकिशोर कुमार कोषाध्यक्ष, इन्द्रशेखर मिश्र, प्रबंध संपादक, प्राच्य प्रभा, प्रमंडल अध्यक्ष, सचिव, जिला अध्यक्ष, सचिव, राज्यकार्यकारिणी सदस्य डॉ. मृत्युंजय कुमार, प्रवीण, मनोज कुमार समेत सभी जिलों के जिला कार्यकारिणी सदस्यों के अतिरिक्त हजारों की संख्या में शिक्षक सदस्यों के साथ माननीय आदि ने उन्हें पुष्पगुच्छ अर्पित किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें