ग्लैमरस, सेक्सी व बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा इस बार दिवाली अपने घर मुंबई में मना रही है। इसबार वे दिवाली के अवसर पर अनाथालय में जाकर लोगों को गिफ्ट व डोनेशन देगीं। वैसे भी वे नियमित तौर बीच बीच में अनाथालय में जाकर लोगों की मदद करती रहती है। एक बार काफी समय पहले दिवाली के अवसर पर जब वे फिल्मसिटी में धारावाहिक 'हर शाख पे उल्लू बैठा है' की शूटिंग कर रही थी, तब वे एक बड़ी सी लड़ (फटाकड़ी) मँगवा के जलाया था। जिसके कारण पास में रक्खे कस्टूम (कपडे) जल गए थे और काफी हंगामा हुआ था। जिसके बारे में श्रद्धा रानी शर्मा कहती है," लोगों को मैं कहना चाहूंगी कि दिवाली में सावधानीपूर्वक फटाके जलायें, वर्ना बड़े हादसे होने में समय नहीं लगता है। तथा पर्यावरण का ध्यान रकते हुए जितना हो सके कम ही फटाके जलाये। उसके बदले किसी गरीब की मदद कर दे। सभी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।"
गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022
दिवाली में सावधानीपूर्वक फटाके जलायें : अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें