- कल देर शाम में आयोजित हुई , बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई दिशा-निर्देश
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स व खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022/23 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में खाद की कालाबाजारी रोकना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। ऐसे में खाद की कालाबाजारी की खबरों के प्रति उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को इसकी रोकथाम करने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी खुदरा खाद विक्रेता उचित मूल्य पर खाद की बिक्री करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी और किसान सलाहकारों की निगरानी में खाद की बिक्री के निर्देश दिए हैं, ताकि खाद की कालाबाजारी को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी उर्वरक की दुकान पर किसानों की लंबी लाइन दिखनी नहीं चाहिए। खाद की बिक्री आधार कार्ड के द्वारा की जाए ताकि बिचौलिए को कालाबाजारी का मौका न मिले। उन्होंने धान की अधिप्राप्ति के लिए तत्पर होकर सभी पैक्सो के चयन की प्रक्रिया को पूर्ण करने और मिलों के साथ उन्हें टैग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उसना प्रकार के मिलों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने पैक्स और मिल के बीच इकरारनामा बनवाकर धान अधिप्राप्ति करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा बैठक के दौरान कार्यशील नलकूपों, विद्युत संबंधन की समस्या, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना व डीजल अनुदान से संबंधित अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी की गई। उक्त बैठक में विधायक अरुण शंकर प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्षा, श्रीमती बिंदु गुलाब यादव, कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, प्रबंधक राज्य खाद्य निगम पंकज कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, मो. अरमान सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें