बिहार : बेगूसराय के औद्योगिक विकास के लिए जरूरी है ड्राई पोर्ट : कुंदन कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

बिहार : बेगूसराय के औद्योगिक विकास के लिए जरूरी है ड्राई पोर्ट : कुंदन कुमार

Begusarai-bjp-mla-kundan-kumar
बेगूसराय से भाजपा के विधायक हैं कुंदन कुमार। वे कहते हैं कि हर साल एक साल के कामकाज का हिसाब जनता को देते हैं। 10 नंबवर को बेगूसराय की जनता को पिछले एक साल के कामकाज का हिसाब दिया। एक साल में विभिन्‍न सत्र के माध्‍यम से 57 प्रश्न उठाये और सरकार ने उनका जवाब भी दिया। उन्‍होंने एक साल के कामकाज का व्‍यवस्थित हिसाब भी जनता को दिया। कुंदन कुमार कहते हैं कि विधान सभा का सत्र और उसकी कार्यवाही जनता के सरोकार को उठाने का सबसे बड़ा मंच है। इसका उपयोग भी इसी रूप में किया है। वे कहते हैं कि उत्‍तर बिहार में बेगूसराय सबसे बढ़ता और विकसित होता औद्योगिक क्षेत्र है। इस कारण शहर में वाहनों का दबाव बना रहता है। इसके लिए विधान सभा में बेगूसराय में ड्राई पोर्ट (सूखा बंदरगाह) बनाने का प्रस्‍ताव दिया है। ड्राई पोर्ट पर ही वाहनों से माल की लोडिंग-अनलोडिंग के साथ अन्‍य व्‍यावसायिक और कागजी जरूरतों को फाइनल किया जा सकेगा। इससे कार्यों में तेजी के साथ ही शहर को जाम से मुक्ति भी मिलेगी। वे कहते हैं कि सदन बहस की जगह है और बहस से विकास की राह भी निकलती है। जनता विधायक चुनती है और हर विधायक का मकसद विकसित बिहार के निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता रहती है। उनका मानना है कि सत्‍ता जवाबदेह हो तो राजनीति का मूल मकसद पूरा होता है। 





--- वीरेंद्र यादव न्‍यूज ----

कोई टिप्पणी नहीं: