बिहार : अनुकरणीय पहल के रूप में अपनी सुपुत्री के जन्मदिन पर पिता ने किया रक्तदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 नवंबर 2022

बिहार : अनुकरणीय पहल के रूप में अपनी सुपुत्री के जन्मदिन पर पिता ने किया रक्तदान

Blood-donation-bihar
जमुई.इस जिले में प्रबोध जन सेवा संस्थान कार्यशील है.इस संस्थान से जुड़े सदस्यों के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान कर जन्मदिन मनाते हैं.उसका अनुशरण आम से खास लोग करने लगे हैं.इस सिलसिले को आगे गुरुवार को बढ़ाते देखा गया. एक पिता ने अपनी सुपुत्री के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान किया. अभी तक समाज में देखा जाता है कि परिवार के लोग अपने बेटे का जन्मदिन बड़ी खुशी से धुमधाम के साथ मनाते हैं.इस बार एक पिता विश्व रंजन सिंह ने मिसाल कायम किया है. उन्होंने ब्लड बैंक, जमुई में जाकर गुरुवार को अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान किया. रक्तदान-जागरूकता के क्षेत्र में अग्रणी प्रबोध जन सेवा संस्थान से जुड़े जमुई इकाई के सहयोगी नुमर,बरहट निवासी विश्व रंजन सिंह ने अपनी 12 वर्षीय पुत्री सलोनी सिंह के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर सदर अस्पताल, जमुई में रक्त का अभाव से जूझ रही कल्याणपुर, जमुई निवासी दिनेश मंडल की धर्मपत्नी मीना देवी (60 वर्ष ) को रक्तदान किया. उसका रक्त समूह बी पॉजिटिव है.हीमोग्लोबिन की मात्रा 5 ग्राम प्रतिशत था. विश्व रंजन सिंह ने अपनी पुत्री को जन्मदिन का अनुपम उपहार दिया. मौके पर रक्तदाता विश्वरंजन सिंह ने कहा कम से कम वर्ष के किसी भी महत्वपूर्ण दिन पर यदि आप रक्तदान करते है तो यह निश्चित है रक्त का अभाव के कारण किसी की जान नहीं जाएगी. संस्थान का सहयोगी सचिन कुमार ने बताया कि किसी खास उपलक्ष्य पर रक्तदान करने की मुहिम के अंतर्गत लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए हम लोग लगातार प्रयासरत रहते हैं. सामाजिक कार्यकर्ता व संस्थान सचिव सुमन सौरभ ने रक्तदाता को बधाई देते हुए कहा जहां समाज में कन्या भ्रूण हत्याएं हो रही है वहीं एक पिता जन्मोत्सव पर रक्तदान कर पुत्री को एक अनोखा तोहफा दे रहे है,जो अनुकरणीय है.वहीं इस अनुकरणीय पहल के लिए जिला समन्वयक ऋषभ भारती उर्फ रॉकी, जिला सचिव विनोद कुमार, राजेश यादव, शिवजीत सिंह, अनिकेत कुमार, सौरभ मिश्रा, सूरज सिंह, पिंटू कुमार, आलोक कुमार, शुभम कुमार आदि ने रक्तदाता को बधाई दी है.

कोई टिप्पणी नहीं: