मधुबनी, जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने जिलाधिकारी को एक अभ्यावेदन देकर जिला में बारे पैमाने पर निजी खाद बीज वितरकों के द्वारा डीएपी खाद एवं बीज का कालाबाजारी करने बाले दुकानदारों पर ठोस कार्रवाई करने का पत्र भेजा है। प्रो झा ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि जिला में इस बार वर्षात कम होने से बारे पैमाने पर किसानों ने धान की खेती नही कर सके ,जमीन खाली ही रह गया अभी गेहूं की खेती का माकूल समय है किसान खेतों की तैयारी कर चुके है और कर भी रहें है ,लेकिन किसानों को सरकारी मूल्यों पर कहीं भी खाद और बीज उपलब्ध नही हो पा रहा है, किसान हतोत्साहित हो रहें है अभी तक सरकारी गोदामों में खाद उपलब्ध नही है,बल्कि प्रखंडों में जो सरकारी बीज आई है वह काफी घटिया किस्म की है जो किसानों को दिया जा रहा है जिसका जेनरेशन काफी कम होने की संभावना है। वहीं जानकारी मिली है जिला कृषि पदाधिकारी एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के मिलीभगत से निजी लाइसेंसधारी खाद एवं बीज बाले वितरक बारे पैमाने पर खाद और बीज का कालाबजारी कर रहा है जो किसानों को डीएपी खाद अठारह सौ रुपये से दो हजार रुपये में चोराकर देता है सबसे महत्वपूर्ण यह है कि पिछले वर्ष जिस खाद एवं बीज वितरक का लाइसेंस रद्द कर दिया था वह भी आज शहर में बड़े पैमाने पर खाद कालाबजारी कर रहा है और कृषि विभाग चुपचाप बैठे हैं । जिलाध्यक्ष प्रो झा ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि जिला मुख्यालय एवं प्रखण्ड मुख्यालय में जो खाद ,बीज वितरक है वहां अपने देख रेख में जांच करवाई जाय साथ ही दोषी वितरक पर कठोर कार्रवाई किया जाय अन्यथा जिला कांग्रेस कमिटी कृषि विभाग के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने पर विवश होगी।
शनिवार, 12 नवंबर 2022
मधुबनी : खाद एवं बीज कालाबाजारी पर कर्रवाई करे प्रशासन : शीतलांबर
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें