बिहार : सामाजिक कार्य कर रहे हैं समाजसेवी पप्पू राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

बिहार : सामाजिक कार्य कर रहे हैं समाजसेवी पप्पू राय

Social-worker-pappu-rai
पटना. आज महापर्व छठ का तीसरा दिन है.छठ व्रतियों ने पहले दिन शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का छठ महापर्व शुरू किया.दूसरे दिन शनिवार को छठ व्रतियों के घरों में खरना का आयोजन हुआ. दिनभर व्रत रखने के पश्चात व्रतियों ने शाम को गंगाजल मिश्रित जल से स्नान करने के पश्चात भगवान सूर्य का ध्यान कर छठ मईया का पूर्ण विधि विधान से पूजा किया.उसके बाद मिट्टी के बने चूल्हे पर पूर्ण स्वछता एवं पवित्रता के साथ अरवा चावल, दूध व गुड़ की खीर और गेहूं की रोटी का प्रसाद बनाकर भगवान सूर्य और छठ मईया को समर्पित करने के पश्चात उसे ग्रहण किया. इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया.छठ महापर्व के तीसरे दिन रविवार को छठ व्रतधारी पवित्र गंगा नदी के साथ विभिन्न तालाबों, प्राकृतिक जलाशयों, कृत्रिम जलकुण्डों में खड़े होकर गोधूलि बेला में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. विभिन्न घाटों पर सार्वजनिक छठ महापर्व मनाया जा रहा है, जहाँ छठ व्रती सार्वजनिक जलाशयों तथा कृत्रिम जलकुण्डों में खड़े होकर सूर्यदेव को अपने संतानों, परिवारों, समाज तथा शहर एवं प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य,सुख समृद्धि एवं दीर्घायु होने की छठि मैया से कामना करेंगे. छठ पूजा में डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का विशेष महत्व बताया गया है. इस साल छठ के महापर्व में संध्या अर्घ्य रविवार, 30 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 34 मिनट पर दिया जाएगा. इसके बाद अगले दिन यानी सोमवार, 31 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दिन सूर्योदय सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर होगा.  इस बीच पटना नगर निगम की निवर्तमान डिप्टी मेयर रजनी देवी ने पर्ववर्तियों की सेवा करने में अपने देवरों के माध्यम लग गयी है.उनके द्वारा विशेष तरह की थैली बनवाई गयी है.इस थैली में एक सूप,एक नारियल और एक साड़ी है. समाजसेवी पप्पू राय,राजकुमार उर्फ थप्पू और उनके समर्थक छठ सामग्री को लेकर पर्ववर्तियों के घर पहुंच रहे हैं.समाजसेवी पप्पू राय,राजकुमार उर्फ थप्पू और उनके समर्थक डोर टू डोर जाकर छठ सामग्री वितरित कर रहे हैं. बताया गया कि महापर्व शुरू होने के एक दिन पहले गुरूवार से ही छठ सामग्री वितरित किया जा रहा है.अभी तक हर क्षेत्र में जाकर 8 हजार लोगों के बीच छठ सामग्री वितरित किया जा चुका है. समाजसेवी पप्पू राय ने कुर्जी घाट में खुद खड़ा होकर मार्ग को चलने लायक बनाने के लिए परामर्श दिये.गोसाई टोला में रोशनी की व्यवस्था की जारी है.

कोई टिप्पणी नहीं: