पटना. आज महापर्व छठ का तीसरा दिन है.छठ व्रतियों ने पहले दिन शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का छठ महापर्व शुरू किया.दूसरे दिन शनिवार को छठ व्रतियों के घरों में खरना का आयोजन हुआ. दिनभर व्रत रखने के पश्चात व्रतियों ने शाम को गंगाजल मिश्रित जल से स्नान करने के पश्चात भगवान सूर्य का ध्यान कर छठ मईया का पूर्ण विधि विधान से पूजा किया.उसके बाद मिट्टी के बने चूल्हे पर पूर्ण स्वछता एवं पवित्रता के साथ अरवा चावल, दूध व गुड़ की खीर और गेहूं की रोटी का प्रसाद बनाकर भगवान सूर्य और छठ मईया को समर्पित करने के पश्चात उसे ग्रहण किया. इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया.छठ महापर्व के तीसरे दिन रविवार को छठ व्रतधारी पवित्र गंगा नदी के साथ विभिन्न तालाबों, प्राकृतिक जलाशयों, कृत्रिम जलकुण्डों में खड़े होकर गोधूलि बेला में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. विभिन्न घाटों पर सार्वजनिक छठ महापर्व मनाया जा रहा है, जहाँ छठ व्रती सार्वजनिक जलाशयों तथा कृत्रिम जलकुण्डों में खड़े होकर सूर्यदेव को अपने संतानों, परिवारों, समाज तथा शहर एवं प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य,सुख समृद्धि एवं दीर्घायु होने की छठि मैया से कामना करेंगे. छठ पूजा में डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का विशेष महत्व बताया गया है. इस साल छठ के महापर्व में संध्या अर्घ्य रविवार, 30 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 34 मिनट पर दिया जाएगा. इसके बाद अगले दिन यानी सोमवार, 31 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दिन सूर्योदय सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर होगा. इस बीच पटना नगर निगम की निवर्तमान डिप्टी मेयर रजनी देवी ने पर्ववर्तियों की सेवा करने में अपने देवरों के माध्यम लग गयी है.उनके द्वारा विशेष तरह की थैली बनवाई गयी है.इस थैली में एक सूप,एक नारियल और एक साड़ी है. समाजसेवी पप्पू राय,राजकुमार उर्फ थप्पू और उनके समर्थक छठ सामग्री को लेकर पर्ववर्तियों के घर पहुंच रहे हैं.समाजसेवी पप्पू राय,राजकुमार उर्फ थप्पू और उनके समर्थक डोर टू डोर जाकर छठ सामग्री वितरित कर रहे हैं. बताया गया कि महापर्व शुरू होने के एक दिन पहले गुरूवार से ही छठ सामग्री वितरित किया जा रहा है.अभी तक हर क्षेत्र में जाकर 8 हजार लोगों के बीच छठ सामग्री वितरित किया जा चुका है. समाजसेवी पप्पू राय ने कुर्जी घाट में खुद खड़ा होकर मार्ग को चलने लायक बनाने के लिए परामर्श दिये.गोसाई टोला में रोशनी की व्यवस्था की जारी है.
मंगलवार, 1 नवंबर 2022
बिहार : सामाजिक कार्य कर रहे हैं समाजसेवी पप्पू राय
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें