- जिले के प्रतिभाशाली कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन को लेकर मिलेगा मंच।
- उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में लेंगे भाग। 15 से 35वर्ष के युवा कार्यक्रम में भाग लेने हेतु समाहरणालय स्थित सामान्य शाखा में 26 नवंबर तक जमा कर सकते है आवेदन।
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2022 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई,जिसमे जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को जिला युवा उत्सव 2022 के सफल आयोजन हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। *गौरतलब हो कि दिनांक 28 नवंबर 2022 को पूर्वाह्न 7.30 बजे से जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन नगर भवन, मधुबनी में किया जाना है। इस* दौरान समूह गायन (संगत कलाकार सहित 10 कलाकार), समूह लोकनृत्य (संगत कलाकार सहित 20 कलाकार), एकांकी (अधिकतम 12 कलाकार), शास्त्रीय नृत्य ( कत्थक, ओडिसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी), राष्ट्रीय गायन "एकल प्रस्तुति" (संगत कलाकार सहित 03 कलाकार), शास्त्रीय वादन "एकल प्रस्तुति" (सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंग), हारमोनियम वादन (सुगम), वक्तृता "एकल प्रस्तुति" (हिन्दी या अंग्रेजी) उपरोक्त सभी विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को राज्य स्तरीय कार्यक्रमों के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। युवा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उम्र 15 से 35 वर्ष निर्धारित है। सभी इक्षुक प्रतिभागी अपना आवेदन जिला सामान्य शाखा में जमा कर सकते हैं। युवा उत्सव में शामिल होने के लिए आवेदक अपने आवेदन पत्र में उनकी विधा और समूह के कलाकारों के नाम और उनके मोबाइल नंबर व पता के उल्लेख सहित आधार कार्ड की छायाप्रति दिनांक 26 नवंबर 2022 तक सामान्य शाखा, समाहरणालय मधुबनी में सभी कार्य दिवस में हार्डकॉपी में जमा कर सकते हैं। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, प्रभारी जिला सामान्य शाखा, साहब रसूल, प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी, आरती कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दिनेश कुमार चौधरी, निदेशक डीआरडीए राजेश्वर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार सहित जिले के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें