मुंबई : आजकल म्युज़िक वीडियो में भी काफी नए नए प्रयोग किये जा रहे हैं। टीजीपी रिकार्ड्स पर रिलीज हुआ सॉन्ग "लिव इट आउट लाउड" भी अपने आप मे काफी यूनिक है। यह पहला अंग्रेजी, हिंदी और इटालियन गीत है, जिसकी शूटिंग इटली में की गई है। गाने के निर्माता और वीडियो डायरेक्टर अभिषेक आर शर्मा हैं जबकि नीलम शर्मा भी प्रोड्यूसर हैं। इस तरह के नए कांसेप्ट पर सॉन्ग बनाने का आईडिया कैसे आया, इस पर अभिषेक आर शर्मा ने बताया कि वास्तव में हमारा कुछ अलग करने का मन था, हमारे देश में बहुत अच्छे कलाकार हैं। हमें अच्छा कंटेंट बनाना है। निर्देशक और म्युज़िक लेबल 'टीजीपी रिकॉर्ड्ज़' के रूप में इसलिय हमने तय किया कि मेलोडियस धुनें चुनेंगे और कुछ अलग म्युज़िक सामने लाएंगे। इसी वजह से ये गाना "कप्तान्स" के साथ बनाया। ब्रीफ ये था कि एक रोमांटिक फ्यूजन बनाना है, जिसे इटली में शूट करना है। और उन्होने यह परफेक्ट गाना दे दिया। इस ट्रैवलिंग सॉन्ग के बारे में निर्देशक ने बताया कि यात्रा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उससे कई कहानियां जुड़ी होती हैं, जो लोगों से कनेक्ट करेगा। उन्होंने आगे बताया कि इटली ट्रैवलर के लिए स्वर्ग है। वहां प्राकृतिक सुंदरता, कला, इतिहास, वास्तुकला सब कुछ है। 2 लोगो के मिलने और उनकी कहानी बयान करने के लिए इससे बेहतर लोकेशन क्या होगी? म्यूज़िक ️डायरेक्टर कप्तान्स के अग्नि और पलकेश बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। पलकेश ने ये गाना गाया भी है। द गॉड्स पार्टिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बने इस गीत में रेबेका कारलुक्सीओ और राजा सेठी की जोड़ी नजर आएगी। दोनों अच्छे कलाकार हैं। रेबेका इटालियन हैं, तब भी वह कहानी, गीत को समझती हैं और अंग्रेजी भाषा के साथ इतनी अच्छी तरह से अभिनय करती हैं। गाने के लिरिक्स में हिंदी के साथ अंग्रेजी और इटालियन भाषा भी है, लेकिन अभिषेक आर शर्मा को विश्वास है कि यह गाना पूरी दुनिया की ऑडियंस से कनेक्ट करेगा। इसकी हुक लाइन "लिव इट आउट लाउड" का मतलब है दिल खोल के जीना है और इटालियन लाइन "ची से ने फ्रेगा दिल डोमानी "का मतलब है "कल की क्या फिक्र करना, आज में जीते हैं।" इस गाने की शेल्फ लाइफ बहुत होगी और यह गाना कई वर्षों तक गुनगुनाया जाएगा। अपनी म्युज़िक कंपनी के बारे में उनका कहना है कि टीजीपी रिकार्ड्स एक नया लेकिन परिपक्व म्युज़िक लेबल है। हम बहुत से नए कलाकार के साथ गीत बना रहे हैं। कुछ स्थापित सितारों के साथ भी काम चल रहा है। मुझे यकीन है कि ये यात्रा अद्भुत और रचनात्मक भी होगी। म्युज़िक कंपनी टीजीपी रिकार्ड्स सभी नए आर्टिस्ट के लिए है, जिन्हें कुछ नया करने का मन है। जिनका म्यूजिक मेलोडियस भी हो और अलग भी। अगले तीन महीनों में हम 6 गाने अलग-अलग कलाकार और संगीतकार के साथ जारी करेंगे। सब डिफरेंट जॉनर के गाने हैं, कुछ रोमांटिक, कुछ डांसिंग, कुछ सैड रोमांटिक आदि। इस तिमाही में हमने कप्तान्स, मधुर गर्ग और कुश के साथ काम किया है।
रविवार, 13 नवंबर 2022
म्युज़िक वीडियो "लिव इट आउट लाउड" टीजीपी रिकार्ड्स पर हुआ रिलीज
Tags
# मनोरंजन
# संगीत
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
संगीत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें