मधुबनी : जनसुनवाई के कई मामलों का ऑन-स्पॉट निष्पादन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

मधुबनी : जनसुनवाई के कई मामलों का ऑन-स्पॉट निष्पादन

Madhubani-dm-jansunwai
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले के विभिन्न हिस्सों से आए हुए परिवादियों से समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुना तथा कई मामलों का ऑन-स्पॉट निष्पादन भी किये। उनसे मिलने वालों की शिकायतों में सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित थी। इसके अतिरिक्त नल जल, राशन कार्ड में संशोधन, गव्य लोन व व्यक्तिगत हितों की रक्षा से संबंधित मामले भी शामिल थे। रुद्रपुर थाना में कातिम लाल यादव को गलत ढंग से फसाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किया गया। गौतम कुमार द्वारा युनियन बैंक से गव्य लोन पास नहीं करने को लेकर शिकायत किया गया। साथ हीं राम प्रसाद यादव, ग्राम-अलीपुर, प्रखण्ड-झंझारपुर द्वारा जमीन विवाद से संबंधित मामलों को लेकर जिलाधिकारी महोदय से शिकायत किया गया, जिसपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुये संबंधित अंचाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर मामलों का जाँचकर निष्पादन करने का निदेश दिया गया। ग्राम पंचायत-भारगामा, प्रखण्ड-मधेपुर में नल-जल एवं पक्की नाली-गली योजना में अनियमितता को लेकर आवेदक सुरेश झा द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत किया गया। साथ हीं अंधराठाढ़ी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत अंधरा गोठ के सुजीत कुमार द्वारा शिकायत किया गया कि शौचालय निर्माण नहीं करने करने दे रहा है, जबकि उनके द्वारा अपने निजी भूमि में शौचालय निमार्ण करवा रहें। आज कुल 60 से अधिक परिवादियों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिलाधिकारी ने बारी बारी सभी परिवादियों की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: