सपना देखना होता है आसान।
तुम उसे पूरा करके दिखाओ।।
दौड़ना तो हर कोई चाहता है।
सबसे आगे बढ़ कर दिखाओ।।
हार तो मिलती है ज़िंदगी में।
हार को जीत कर दिखाओ।।
मुश्किल हर किसी को आती है।
उन मुश्किलों से लड़कर दिखाओ।।
लोग गिराते है कदम-कदम पर।
तुम उठकर चलकर दिखाओ।।
हिम्मत तोड़ेंगे तुम्हारी बार-बार।
अपने हौसले को पूरा करके दिखाओ।।
बदनाम हर कोई करेगा तुम्हें।
तुम इज्जत कमा कर दिखाओ।।
कोशिश तो हर कोई करता है।
तुम कामयाब बन कर दिखाओ।।
सपने तो हर कोई देखता है,
तुम उसे पूरा करके दिखाओ।।
प्रेरणा सिंह
कोड, गरुड़
बागेश्वर, उत्तराखंड
चरखा फीचर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें