--- वीरेंद्र यादव न्यूज ----
कटिहार जिले के प्राणपुर से भाजपा की विधायक हैं निशा सिंह। पहली बार निर्वाचित हुई हैं। वे कहती हैं कि कोरोना काल के कारण कामकाज काफी प्रभावित हुए। इसके बावजूद अपने क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रही हैं। विधायी प्रक्रिया से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान हंगामे के कारण कई बार उठाये गये मुद्दे दब जाते हैं। सभा पटल पर प्रश्नों का जवाब नहीं आ पाता है। भाजपा पहले सत्ता पक्ष में थी तो मुखरता से जनता की आवाज भी नहीं उठा पाती थी। अब विपक्ष में बैठने के कारण जनता के मुद्दों को उठाना प्रमुखता होगी। वे कहती हैं कि विकास कार्यों को लेकर हर जगह शिकायत मिलती रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क हर विषय से जुड़े सवाल विधान सभा में उठाये। निशा कहती हैं कि सदन का अनुभव बहुत अच्छा रहा है। सभी पक्ष के लोग विकास के लिए चिंतित रहते हैं और जनता की भलाई के लिए अधिकाधिक काम करना चाहते हैं। वे मानती हैं कि खट्टे-मीठे अनुभव हुए हैं। 50 फीसदी काम हुए तो 50 फीसदी काम नहीं भी हुए। क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध रही हैं। बहुत सारा काम विभागीय मंत्रियों से मिलकर करवाने का प्रयास करती हैं। इसमें सफलता भी मिलती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें