मधुबनी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अहर्ता तिथि 01/01/2023 के आधार पर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन से संबंधित राजनैतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर नए मतदाताओं को जोड़ा जा रहा है जिसमें सभी राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने बूथ लेवल एजेंटों के मनोनयन की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि जिले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से कम है। यह लैंगिक असमानता को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में होना चाहिए, चाहे वो महिला हो अथवा पुरुष। उन्होंने इसके लिए एनवीएसपी और वोटर हेल्प लाइन की मदद से नए मतदाताओं के नाम ऑनलाइन जोड़ने का आहवान किया है। उक्त बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंगलवार, 8 नवंबर 2022
मधुबनी : मतदाता सूची का प्रकाशन के लिए बैठक आयोजित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें