पटना. पटना के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ सुनील कुमार ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा और कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के समक्ष कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण दिखाते हुए आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ सदस्यता ग्रहण किया. सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने कहा कि जनता को यह समझ में आने लगा है कि सामाजिक सद्भाव और एकता के साथ केवल कांग्रेस पार्टी ही देश को विकास के मार्ग पर रख सकती है. सर्जन डॉ सुनील कुमार ने कहा कि देश के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आशा की किरण दिखती है। दल के नीतियों और नेतृत्व पर मुझे पूरा भरोसा है इसलिए मैंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन राज्यसभा सांसद डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार सरकार में मंत्री मुरारी गौतम, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह, भारत जोड़ो यात्रा के स्टेट कॉडिनेटर अवधेश कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक गजानन्द शाही, डा0 हरखू झा, लाल बाबू लाल, प्रमोद कुमार सिंह, विनय वर्मा, पूनम पासवान, ज्ञान रंजन, डॉ स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, संजीव कर्मवीर, केसर कुमार सिंह, डा0 आशुतोश शर्मा, शशि रंजन, अरविंद चौधरी, मृणाल अनामय, सुधा मिश्रा, अशोक गगन, मंजीत आनन्द साहू, सुनील कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, वसी अख्तर,निरंजन कुमार,विकास कुमार झा, राजेन्द्र चौधरी ,अमित कुमार, डा0 सुनील कुमार सर्जन,डा0 गौतम समेत सैंकड़ों नेता उपस्थित रहें.
सोमवार, 28 नवंबर 2022
बिहार : डॉ सुनील कुमार ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ ली कांग्रेस की सदस्यता
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें